नवीन ग्राम पंचायत हेतु आवंटित भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त

अनियाला में पंचायत भवन के लिए आवंटित भूमि से अतिक्रमण हटवाता प्रशासन।

सवाई माधोपुर। प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत सोमवार को ग्राम पंचायत अनियाला में ग्राम पंचायत सरपंच वार्ड पंच एवं ग्राम वासियो द्वारा नवसृजित ग्राम पंचायत हेतु आवंटित भूमि ख0न0 405 व 406 रकबा 0.40 है0 पर अतिक्रमण होने का मामला संज्ञान में लाया गया।
इस पर शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी मलारना डूंगर योगेश कुमार डागुर ने तत्काल कार्यवाही करते हुए स्वयं की अध्यक्षता मे शिविर में ही पुलिस एवं प्रशासन का संयुक्त दल गठित कर अतिक्रमण चिन्हित कर अतिक्रमी से समझाइस कर अतिक्रमण हटवाया एवं मौके पर सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत अनियाला को नव सृजित ग्राम पंचायत भूमि का कब्जा संभलाया गया।
मौके पर उपस्थित सरपंच, वार्ड पंच एवं आम जनता के चहेरे खिले नजर आये उनके द्वारा खुशी जाहिर करते हुए कहा अब नवसृजित ग्राम पंचायत भवन बनने की राह आसान हो गई।

20 सूत्री कार्यक्रम द्वितीय स्तरीय समिति की मासिक समीक्षा बैठक 22 नवंबर को
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में 20 सूत्री कार्यक्रम द्वितीय स्तरीय समिति की मासिक समीक्षा बैठक 22 नवंबर को सुबह सवा 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी। बैठक में 20 सूत्री कार्यक्रम के साथ-साथ राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति समीक्षा भी की जायेगी। यह जानकारी मुख्य आयोजना अधिकारी बाबूलाल बैरवा ने दी।

श्रेष्ठ गोशाला को पांच हजार का चैक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया
सवाई माधोपुर।
पशु पालन विभाग द्वारा जिले की द्वितीय श्रेणी गौशालाओं में श्रेष्ठ रहने पर श्री राधा मदनमोहन गोशाला वजीरपुर को पुरस्कार एवं स्मृति चिन्हे देकर सम्मानित किया गया। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि गोशाला के प्रबंधक को पांच हजार रूपए का चेक, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर उन्होंने गोशाला प्रबंधक से जानकारी भी ली। इस मौके पर वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ. ज्योति गुप्ता सहित अन्य भी मौजूद थे।

श्रेष्ठ गोशाला का पुरस्कार प्रदान करते संयुक्त निदेशक पशुपालन।


ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए देखें…WEBSITE LINK: http://badhtikalam.com/