आपसी सहमति से हुआ खातेदारी जमीन का बंटवारा, झगडे की जड हुई खत्म, बढा भाईचारा

सवाई माधोपुर। प्रशासन गांव के संग अभियान के डिडवाडा शिविर में कलेक्टर के समक्ष भाईयों की सामलाती जमीन के बंटवारे का मामला सामने आया। उन्होने उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार को मामले में जांच कर बंटवारे की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए। शिविर में गांव के गंगाधर, रामलाल, मदनलाल एवं शंभूलाल तथा इनके भतीजे मेघराज एवं बनवारी ने सामलाती भूमि के बंटवारे का आवेदन प्रस्तुत किया। मौके पर ही पटवारी एवं अन्य राजस्वकर्मियों ने जमीन के कागजातों की जांच की। आपसी सहमति से बंटवारे का पत्र तैयार किया। लगभग 2.78 हैक्टेयर भूमि का बंटवारा पत्र तैयार कर कलेक्टर ने भाईयों को सौंपा। बंटवारा पत्र प्राप्त करने पर भाईयों के मुंह से निकला भला हो सरकार का जो भाईयों के बीच झगडे की जड खत्म हो गई। आपसी सद्भाव एवं भाईचारा बना रहा।

प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत बुधवार को 6 स्थानों पर होगा शिविरों का आयोजन
सवाई माधोपुर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बुधवार, 10 नवंबर को जिले की 6 पंचायतों में शिविरों का आयोजन होगा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी ने बताया कि बुधवार को सवाई माधोपुर की टोडरा, बौंली की गोतोड़, मलारना डूंगर की मलारना चौड़, गंगापुर सिटी की खूंटला सलौना, बामनवास की पिपलाई एवं खंडार की खण्डेवला ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन होगा।
इसी प्रकार प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 10 नवंबर को नगर परिषद सवाई माधोपुर के वार्ड नंबर 12 से 18 के लिए शिविर हनुमान मंदिर, नंदबाबा गौशाला के पास खेरदा में तथा बुधवार, 10 नवंबर को नगर परिषद गंगापुर के वार्ड संख्या 18 से 22 के लिए शिविर कोलीपाडा नम्बर 3 स्कूल के पास गंगापुर सिटी में होगा।

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए देखें…WEBSITE LINK: http://badhtikalam.com/