रेलवे संस्थानों की कार्यकारिणी के लिए दर्जनों सदस्यों ने किया नामांकन

गंगापुर सिटी। नामांकन-पत्रों की जांच करते रेल अधिकारी।

सचिव, कोषाध्यक्ष एवं सात सदस्यों के लिए दोनों संस्थानों में होंगे चुनाव
गंगापुर सिटी।
यहां पर रेलवे संस्थानों की कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर रेलवे कॉलोनी में भारी गहमागहमी रही। बुधवार को नामांकन का अंतिम दिन था। रेलवे की मान्यता प्राप्त सीनियर रेलवे संस्थान एवं जूनियर रेलवे संस्थान के 28 मार्च को होने वाले मतदान के लिए रेल प्रशासन ने चुनाव अधिसूचना जारी की हुई है। उसी की तहत नामांकन का अंतिम दिन था।
वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन की ओर से मंडल अध्यक्ष लोकेंद्र मीणा, मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन, मंडल सह सचिव श्रीप्रकाश शर्मा, अशोक शर्मा, सहायक महामंत्री शिवदत्त धाकड़ के नेतृत्व में उम्मीदवार प्रत्याशी लाल झंडों के साथ नारे लगाते हुए सैकड़ों रेलकर्मियों के साथ में रैली के रूप में रेलवे स्कूल पहुंचे और स्कूल प्रिंसिपल चुनाव अधिकारी के समक्ष अपने नामांकन प्रस्तुत किए। गुरुवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि है, उसके बाद उम्मीदवारों की सूची रेल प्रशासन द्वारा जारी कर दी जाएगी।
रेल कर्मियों में इन चुनावों को लेकर भारी उत्सुकता है। इसकी कार्यकारिणी का कार्यकाल 2 साल के लिए होता है। वर्तमान में सीनियर रेलवे संस्थान में 749 सदस्य हैं एवं जूनियर रेलवे संस्थान में 677 रेल कर्मचारी सदस्य हैं।