अवैध कनेक्शनों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाही

हर वार्ड में लगाया जाएगा डोर-टू- डोर नल कनेक्शन के लिए शिविर
गंगापुर सिटी।
जलदाय विभाग ने नगर परिषद के वार्ड नम्बर 32 में डोर-टू-डोर नल कनेक्शन देने के लिए शिविर का आयेाजन किया। जेईएन अर्चना मेहरा ने बताया कि शिविर में डोर-टू-डोर नल कनेक्शन देने के लिए वार्डवासियों की फाइलें जमाकर डिमाण्ड राशि की रसीद काटी गई।
शिविर का एक्सईएन रामकेश मीना ने औचक निरीक्षण किया। शिविर में 141 फाइल जमा हुई, जिसमें 139 फाइलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। कई उपभोक्ताओं के द्वारा नल कनेक्शन की फाइल नहीं लगाने एवं अवैध रूप से कनेक्शन लेने पर कानूनी कार्रवाही करने की चेतावनी अधिकारियो ने दी। जेईएन अर्चना मेहरा ने बताया शिविर के विभाग के द्वारा वार्ड में अवैध कनेक्शनों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा, जहां अवैध रूप से बिना फेरूल के नल कनेक्शन पाए जाने पर कानूनी कार्रवाही की जाएगी। इस दौरान जलदाय विभाग के राजेन्द्र गुप्ता, राजेन्द्र शर्मा सहित सैकड़ों वार्डवासी मौजूद थे।