स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को पुण्य तिथि पर भाजपाइयों ने किया याद

गंगापुर सिटी। भाजपाइयों एवं सामाजिक लोगों ने बुधवार को वीर सावरकर की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए कहा कि स्वातंत्र वीर सावरकर मात्र एक व्यक्ति नहीं एक विचार है। देश के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने का विचार अपने शरीर का कण-कण और जीवन का क्षण-क्षण मातृभूमि को समर्पित करने के विचार एवं भारत की स्वतंत्रता में उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।
वीर सावरकर के क्रांतिकारी विचारों से घबराकर अंग्रेजों ने न सिर्फ उन्हें कालापानी की सजा दी बल्कि दो आजीवन कारावास की सजा पाने वाले वो एकमात्र स्वतंत्रता सेनानी बने।
अस्पृश्यता के विरुद्ध और दलित समाज के हितों की वो एक प्रखर आवाज बने। ऐसे उत्कृष्ट राष्ट्रभक्त वीर सावरकर को उनकी पुण्यतिथि पर सभी ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कोटि-कोटि नमन किया एवं 2 मिनट का मौन रखा। इस दौरान भाजपा नेता संजय गोयल, सूर्य प्रकाश शर्मा, शिवचरण लाल जाटव, मोनू ठाकुर, सचिन अग्रवाल, मुकेश माली, महेंद्र शर्मा, विकास मीणा, रवि मीणा, अजय जाटव, विनोद रैगर, बाबूलाल सैकेट्री, महेश कुमार, रामराज पटेल, पार्षद अशोक शर्मा सहित कई भाजपाई मौजूद रहे।