कृषि कानून के खिलाफ देशभर में किसान आंदोलन कर रहे है। दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन (Farmer Protest) में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के किसानों का एक ओर जत्था कोटा पहुंचा। लगभग 7 किसान संगठनों के पदाधिकारी की अगुवाई में महाराष्ट्र के 600 किसान ,जत्थे में कोटा पहुंचे। कोटा आने पर अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति ने और गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने बूंदी रोड स्थित अगमगढ़ गुरुद्वारे में गुलाब के फूलों और सूत की माला से स्वागत किया।अजमगढ़ गुरुद्वारे पर कुछ युवा जोशीले नारे लगाते नजर आए। युवा ढपली बजाते हुए जय जय भीम के नारे लगाते हुए नाच रहे थे। युवाओं के हाथों में लाल झंडे भी थे।
गुरुद्वारे में कुछ देर विश्राम करने के बाद महाराष्ट्र के किसान शाहजहांपुर बॉर्डर दिल्ली की ओर रवाना हुए। आज शाम तक बॉर्डर पर महाराष्ट्र के किसान पहुंच कर वहां धरना देकर बैठे किसानों में शामिल होंगे और उनका समर्थन करेंगे।
किसान शाहजहांपुर बॉर्डर दिल्ली की ओर रवाना हुए
महाराष्ट्र के किसान नेता नामदेव गावड़े ने कहा है कि तीन कृषि काले कानूनों के खिलाफ देश का किसान एकजुट हो चुका है। केंद्र सरकार ने तीन कृषि काले कानून वापस नहीं लिए तो धरने पर बैठे किसान घर वापस नहीं जाएंगे। देश का किसान 26 जनवरी की दिल्ली परेड में परेड में ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर शामिल होगा।
Download Badhti Kalam App Now & Subscribe My Youtube Channel