कुनकटा में किसान का आशियाना जलकर राख, घर-गृहस्थी का सामान स्वाहा, प्रशासन ने नहीं पहुंचाई सहायता

गंगापुर सिटी। घटनास्थल का जायजा लेते पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर।

गंगापुर सिटी। समीपवर्ती गांव कुनकटा कलां में पप्पू गुर्जर के छप्परपोश में अज्ञात कारणों से लगी आग से छप्परपोश जलकर राख हो गया। छप्परपोश में रखा घरेलू सामान सहित हजारों रुपए का नुकसान हो गया। सूचना मिलते ही तुरन्त पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर पीडि़त परिवार के घर पहुँचे और ढांढ़स बंधाया। पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर एवं समाजसेवी मनोज कुनकटा ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। घटना स्थल से ही पूर्व विधायक ने उच्च अधिकारियों से फोन पर वार्ता की और सरकारी सहायता के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा पीडि़त परिवार को सरकारी सहायता दिलाने का पूर्ण विश्वास दिलाया।
साथ ही उन्होंने पीडि़त किसान को 51 सौ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। ग्रामीणों के अनुसार शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। किसान परिवार खेत में ही कार्य में लगा हुआ था ग्रामीण जब तक कुछ समझते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। छप्परपोश धंू-धूं करके जलने लगा। आगजनी के बारे में जिस किसी ने भी सुनी वह घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर बोरवेल से मोटर चलाकर, पानी डालकर आग बुझाने के प्रयास किए, साथ ही दमकल को सूचना दी। सूचना के बाद दमकल मौके पर नहीं पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझती तब तक छप्परपोश में रखा खाने-पीने, पहनने-ओढने सहित गृहस्थी का सभी सामान व हजारों रुपए जलकर राख हो गए। पीडित का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं ग्रामीणो में भी प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश था। पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, समाजसेवी मनोज कुनकटा, पुखराज सलेमपुर, विश्राम भोपा ने सभी को समझाया और प्रशासन से बात की व पीडित को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की।