गणतंत्र दिवस पर निकाली गई किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार देर को गाजीपुर बॉर्डर पर अचानक तनाव के हालात बन गया। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि पुलिस ने देर रात को बॉर्डर पर धरनास्थल वाली जगह की बिजली काट दी। गृह मंत्रालय ने सख्त कार्रवाई के जिस तरह से आदेश दिया है उसके बाद से ऐसा लग रहा था कि रात में गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस कोई बड़ी कार्रवाई कर सकती है।
दिल्ली में गणतंत्र दिवस को हुई हिंसा को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर और आला अधिकारियों के साथ बैठक कर उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर हुई किसान हिंसा को लेकर 22 एफआईआर दर्ज की है।
जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस को दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इसके साथ ही 9 किसान नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इन पर आरोप है कि पुलिस द्वारा ट्रैक्टर रैली के लिए जो एनओसी जारी हुई उनका पालन नहीं हुआ। किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में 200 लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस ने दिल्ली वेस्टर्न ज़ोन में 93 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव सहित कई किसान नेताओं पर मामला दर्ज हुआ है।
खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US