पीएम मोदी के भाषण के बाद किसान नेता राकेश टिकैत का आया ये बड़ा बयान

कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन के बीच पीएम मोदी ने आज राज्यसभा को संबोधित किया। इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने अपील की है कि प्रदर्शन कर रहे किसानों को अपना आंदोलन खत्म कर देना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा MSP था, MSP है और MSP रहेगा। किसानों को आंदोलन खत्म कर देना चाहिए। कृषि कानूनों के मसले पर पीएम मोदी बोले कि सदन में सिर्फ आंदोलन को लेकर ही बात हुई है। सुधारों पर कोई चर्चा नहीं हो सकी है।
पीएम ने अपील की है कि आंदोलकारी किसानों को समझाते हुए हमें आगे बढ़ना होगा। सुधारों को होने दें। बुजुर्ग लोग जो आंदोलन में बैठे हैं उन्हें घर जाना चाहिए। आंदोलन खत्म करें और चर्चा आगे चलती रहेगी। किसानों के साथ सरकार लगातार बात कर रही है। पीएम के बयान के बाद भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का बड़ा बयान सामने आया है। राकेश टिकैत ने कहा कि हमने कब कहा कि एमएसपी खत्म हो रहा है। हमने कहा कि एमएसपी पर एक कानून बनना चाहिए। अगर ऐसा कानून बनता है तो देश के सभी किसानों को इससे फायदा होगा। अभी MSP पर कानून नहीं है और किसान ट्रेडर्स के हाथों लूट लिया जाता है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसान दिल्ली की सीमाओं पर पिछले दो महीने से डेरा जमाए हुए हैं। वहीं मोदी सरकार इन कानूनों में सिर्फ सुधार चाहती है जबकि किसान इसे मानने को तैयार नहीं है।