बाइडेन के शपथ लेने के 19 दिन बाद PM मोदी से हुई बात, इन मुद्दों पर वार्ता

पीएम मोदी ने सोमवार रात को करीब 11 बजे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर बात की। इस बार में खुद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के जरिये जानकारी दी है। जो बाइडेन ने 20 जनवरी को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी। इस शपथ ग्रहण समारोह के ठीक 19 दिन बाद बाइडेन की पीएम मोदी से बात हुई है। पीएम मोदी ने कहा कि बाइडेन को उनकी जीत के लिए शुभकामनाएं दी है। इसके साथ ही कई मुद्दों पर बात की है।

पीएम मोदी ने कहा कि क्लाइमेट चेंज के खिलाफ सहयोग को आगे बढ़ाने, इंडो-पैसिफिक रीजन, शांति-सुरक्षा के लिए रणनीति को मजबूत करने के लिए दोनों देशों के बीच वार्ता हुई है। व्हाइट हाउस ने भी सोमवार रात को प्रेस रिलीज जारी कर दोनों देशों की वार्ता के कुछ पॉइंट्स साझा किए हैं। पीएम मोदी और जो बाइडेन के बीच वैश्विक आतंकवाद से मिलकर लड़ने और क्वाड देशों के संबंधों को मजबूत करने पर बात हुई है। दोनों के बीच ग्लोबल इकोनॉमी को मजबूत करने पर बात हुई, जिससे दोनों देशों के लोगों को फायदा मिल सके। करीब तीन दिन पहले भी पीएम मोदी जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से बात की थी।

तीन दिन पहले भी दोनों नेताओं के बीच इंडो-यूएस स्ट्रेटिकजिक पार्टनरशिप, कोरोना महामारी, क्लाइमेट चेंज और इंडिया पैसेफिक रीज को लेकर बात हुई थी। सुपर पावर अमेरिका के लिए उसकी विदेश नीति बेहद अहम होती है। बाइडेन ने पहले हफ्ते में दुनिया के 7 राष्ट्राध्यक्षों फोन पर बात हुई।

READ MORE: नीतीश कैबिनेट का विस्तार, 17 चेहरों ने ली मंत्री पद की शपथ