Cabinet in Rajasthan: राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा यहां तक पूरी तरह मामला गोपनीय रहा। करीब करीब सभी मीडियाकर्मी कयास, संभावना और अनुमान लगाने तक ही सिमटे रहे। यही स्थिति मंत्रीमंडल के चयन में भी अभी तक बनी हुई है।
Cabinet in Rajasthan:
देशभर में महज कयास पर ही राजस्थान की राजनीति की खबरों का सिलसिला जारी है जो मंत्रीमंडल की घोषणा के बाद समाप्त होने का अनुमान है। अभी तक ना तो किसी को मंत्री बनने वाले विधायकों के नामों की सटीक जानकारी है और ना ही उनकी संख्या की। हालांकि मोदी के नेतृत्व में बिना सीएम फेस के राजस्थान में काबिज हुई भाजपा की रणनीति अभी भी किसी को नहीं पता है। आगे क्या होगा..यह किसी को नहीं पता।
Cabinet in Rajasthan
इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सीएम, डिप्टी सीएम के नाम घोषणा होने के बाद ही पता लग सके। यही हाल अब तक मंत्रीमंडल में मंत्रियों के नामों को लेकर देखने को मिल रहा है। ऐसी स्थिति में लोगों में चर्चा है कि आलाकमान के निर्देश पर ही कार्य किया जा रहा है।
राजस्थान में शनिवार को मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। दोपहर सवा 3 बजे राज्यपाल कलराज मिश्र विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाएंगे। बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल के नामों पर अंतिम मुहर शुक्रवार शाम को नई दिल्ली में लगी। शपथ से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करने राजभवन पहुंचे और मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायकों की सूची सौंपी। इसके बाद मंत्री पद की शपथ लेने के लिए विधायकों के पास फोन आना शुरू हो गए।
बताया जा रहा है कि मंत्री बनने वाले कई विधायक पहले भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे जहां से परंपरा का निर्वहन करते हुए तिलक लगाकर रवाना किया जाएगा। गौरतलब है कि नई सरकार बनने के 15 दिन बाद मंत्रिमंडल विस्तार होना प्रस्तावित है। भजनलाल शर्मा ने 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। साथ ही दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा उप मुख्यमंत्री बने।