प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पश्चिम बंगाल दौरा आज, नेताजी की जयंती में लेंगे हिस्सा

विधानसभा चुनावों से पहले बंगाल की राजनीति में उबाल आया हुआ है। अगले कुछ महीनों में बंगाल में विधानसभा की 294 सीटों पर चुनाव होने हैं। इन विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रतीक और विचारों की राजनीति को लेकर बवाल मचा है। इस बीच नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर बीजेपी और टीएमसी के बीच राजनीति शुरू हो गई है। 23 जनवरी को पीएम मोदी जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जंयती के अवसर पर कोलकाता में आयोजित पराक्रम दिवस समारोह को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी के कोलकाता दौरे को देखते हुए पूरे शाहर में सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौंबद कर दिया गया है। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने कोलकाता को एक तरह से किले में तब्दील कर दिया है। पीएम मोदी के कलकता दौरे को लेकर बंगाल चुनाव के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। इस दौरान पीएम मोदी बंगाल की जनता को अपने पाले में करने के लिए राजनीति की नई बिसात बिछाएंगे।
गौरतलब है कि केंद्र की बीजेपी सरकार नेताजी की जयंती को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मना रही है। पीएम मोदी कोलकाल के विक्योरिया मेमोरियल में पराक्रम दिवस समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता करने वाले हैं। इस कार्यक्रम में ममता बनर्जी को भी आमंत्रित किया है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर से स्पष्ट नहीं हो सका है कि बनर्जी इस कार्यक्रम में शामिल होंगी या नहीं।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US