Netaji Subhas Chandra Bose Jayanti: असम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 1 लाख लोगों को जमीन के पट्टे बांटे

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन का हिस्सा रहे नेताजी सुभाष चंद्र की 125वीं जयंती मनाई जा रही है। बीजेपी ने इसे पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का ऐलान कर चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए उनके त्याग को हमेशा याद किया जाएगा। इस अवसर पर पीएम मोदी आज असम पहुंचे हैं। असम के सीएम सर्वानंद सोनोवाल ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
बंगाल की यात्रा से पहले पीएम मोदी का असम दौरे को लेकर कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। बंगाल और असम में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पीएम मोदी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। असम के शिवसागर जिले में पहुंचे पीएम मोदी ने एक लाख से ज्यादा लोगों को जमीन के पट्टे देने की शुरूआत की है। इसका फायदा जिले के 1.06 लाख लोगों को होगा। पट्टे मिलने के बाद वे लोग जमीन का मालिकाना हकदार हो जाएंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि असम में जब हमारी सरकार बनी तो यहां 6 लाख मूल निवासी परिवार ऐसे थे जिनके पास कानूनी कागज नहीं थे। पिछली सरकारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। सर्बानंद सोनोवाल की सरकार ने इस दिशा में काम किया है। पिछले सालों में सवा दो लाख से ज्यादा मूल निवासी परिवारों को जमीन के पट्टे दिए जा चुके हैं। अब इसमें एक लाख परिवार और जुड़ जाएंगे।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US