Lalu Yadav की तबीयत हुई गंभीर, तेजस्वी बोले- अब सीएम से करूंगा बात

चारा घोटाले मामले में साजयाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लाल प्रसाद यादव की तबीयत खराब होने से उपचार पर हैं। इस खबर के बाद उनके परिवार के लोग रांची पहुंचे हैं। लालू से मिलने पूर्व सीएम राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और विधायक तेज प्रताप यादव शुक्रवार को रांची पहुंचे और लालू से मुलाकात कर स्वास्थ्य हाल जाना। रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आती जा रही है।
रिम्स के चिकित्सकों ने बताया कि लालू प्रसाद यादव के फेफड़ों में संक्रमण फैला हुआ है। हम उनका इलाज कर रहे हैं। हमने एम्स में फेफड़ों के एचओडी के साथ उनकी हालात पर बात की है। सभी जांच रिपोर्ट के आने और डॉक्टर की सलाह के बाद ही वे आगे के इलाज के बारे में कुछ कह पाएंगे। वैसे पूरा परिवार उनका बेहतर इलाज चाहता है।
गुरुवार को लालू प्रसाद की तबीयत खराब हो गई थी। सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत पाई गई है। मुलाकात के बाद देर रात तेजस्वी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि लालू प्रसाद की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आई है। किडनी 25 प्रतिशत काम कर रही है। उनके फेफड़े में पानी की शिकायत मिल रही है और निमोनिया की शिकायत भी है। शुक्रवार को दिनभर उनकी स्वास्थ्य जांचे चलती रही। लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य को लेकर उनके बेटे तेजस्वी यादव पर सीएम से बात करेंगे।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US