नीतीश कैबिनेट का विस्तार, 17 चेहरों ने ली मंत्री पद की शपथ

बिहार में नीतीश कुमार सरकार के गठन के दो महीने बीत बाद आज मत्रिमंडल विस्तार किया गया। इस विस्तार में शाहनाज सहित 17 चेहरों ने शपथ लेकर बिहार कैबिनेट में जगह बनाई है। जेडीयू कोटे से 8 और बीजेपी कोटे से 9 मंत्री पद की शपथ ली। नीतीश कुमार के अलावा कैबिनेट में कुल 30 मंत्री हो जाएंगे। अब बीजेपी विधायनक नीरज सिंह बबलू ने नीतीश कुमार कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली है।

बीजेपी से शाहनवाज हुसैन ने मंत्री पद की शपथ ली है। जेडीयू के श्रवण कुमार ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। सम्राट चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली है। वे बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं। पूर्णिया के धमदाहा से विधायक लेसी सिंह, जेडीयू के संजय झा ने मंत्री पद की शपथ ली है। जेडीयू नेता और बहादुरपुर विधायक मदन सहनी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है। बीजेपी के प्रमोद कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली। वो मोतिहारी से लगातार पांच बार जीत हासिल कर चुके हैं।
बिहार कैबिनेट विस्तार में बीजेपी को 9 सीटें मिलेंगी। वहीं नीतीश कुमार की पार्टी को 8 सीटें मिल सकती है। दोनों दलों के बीच बहुत कम अंतर है लेकिन यह शक्ति के समीकरण को उलटने वाले विधानसभा चनावों के नतीजों की यादें ताजा करता है। जब बीजेपी ने बिहार में 74 सीटें जीती और जेडीयू को बस 43 सीटों पर संतोष करना पड़ा था। ऐसे में नीतीश की पार्टी बिहार की तीसरे नंबर पर खिसक गई थी।

READ MORE: केरल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस तैयार, राहुल-प्रियंका ने स्टार प्रचारक का संभाला मोर्चा