क्या मोदी सरकार के दबाव में भारतीय सितारों ने किए ट्वीट, महाराष्ट्र सरकार करेगी जांच?

कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली में पिछले दो महीने से किसानों का आंदोलन चल रहा है। इस बीच कई विदेशी हस्तियों ने किसानों के समर्थन में ट्विट किए। इससे ये आंदोलन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जा पहुंचा। किसान आंदोलन के समर्थन में रिहाना के ट्वीट के जवाब में देश के कई सितारे उतरे। अब महाराष्ट्र सरकार ये सब जांच कराएगी कि कहीं ये सब केद्र सरकार के दबाव में तो नहीं किया।
किसान आंदोलन को लेकर विराट कोहली, सचिन पायलट, अक्षय कुमार और लता मंगेश्कर सहित देश की बड़ी हस्तियों ने कई सारे ट्वीट कर रिहाना का विरोध किया था। इसकी कल्पना नहीं की जा सकती थी। किसानों के प्रति ग्रेटा थनबर्ग और रिहाना के ट्वीट्स से भारत में हलचल मचा दी। इन दोनों ट्वीट्स को लेकर विदेश मंत्रलाय तक को सफाई देनी पड़ी। सरकार ने क्रिकेटरों और फिल्म सितारों को थनबर्ग और रिहाना के खिलाफ उतार दिया?
सवाल ये भी है कि सचिन तेंदुलकर, अजय देवगन, अक्षय कुमार, कंगना रनौत की जुबान किसान आंदोलन में मारे गए 100 से ज्यादा किसानों की मौत पर क्यों नहीं बोले। महाराष्ट्र सरकार के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि रिहाना के ट्वीट के बाद सचिन, लता, विराट सहित अन्य सितारों ने जो ट्वीट किए हैं। इन सभी के ट्वीट का समय भी कई सवाल खड़े कर रहा है। इनकी अब सरकार जांच कराएगी।