पूर्व सीएम चव्हाण ने एमवीए को बहुमत का जताया विश्वास

मुम्बई। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और कांगे्रस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने विश्वास जताया है कि राज्य में विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाडी (एमवीए) को बहुमत मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री के नाम के बारे में उन्होंने कहा कि चुनाव में गठबंधन की जो पार्टी सबसे अधिक सीट जीतेगी, वहीं सीएम का नाम तय करेगी। हमारी प्राथमिकता चुनाव जीतना है। एमवीए में सीट बंंटवारे को लेकर मनमुटाव को नकारते हुए कहा कि तीनों घटक दलों के बीच सभी 288 सीटों पर समझौता उल्लेखनीय है। एमवीए को सीट मिलने की संभावना पर उन्होंने कहा कि वे भविष्यवाणी नहीं कर सकते है। हालांकि उन्होंने एमवीए को बहुमत मिलने को लेकर विश्वास जताया। चव्हाण ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में बेरोजगारी, महंगाई, किसानों की समस्याएं, संविधान पर हमला और भ्रष्टाचार हैं। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर चुनाव के लिए 20 नवम्बर को मतदान होना है। मतगणना 23 नवम्बर को होगी।