राहत कार्यों के बेहतर संचालन एवं निगरानी के लिए नागरिक समिति का गठन
गंगापुर सिटी। विश्वव्यापी कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न वर्तमान परिदृश्य पर चर्चा को लेकर बजाजा मैरिज होम में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर की अध्यक्षता में प्रमुख प्रबुद्धजनों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में महामारी से निपटने के बारे में विचार-विमर्श किया गया। बैठक में पूर्व विधायक गुर्जर ने उपस्थित प्रबुद्धजनों को कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न परिस्थितियों से अवगत कराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कोरोना से युद्ध के लिए बताये गए पंच संकल्प (आग्रह) के बारे में बताते हुए कहाकि हम सभी को प्रत्येक गरीब और जरूरतमंद आदमी तक जरूरी सामग्री पहुँचाने में सहयोग करना चाहिए और इसको एक अभियान का रूप देना चाहिए। हमें इस संकट के समय मे अपने आस-पड़ोस में लोगो की सहायता करनी चाहिए, लेकिन खुद को सुरक्षित रखते हुए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए।
साथ ही हमें मास्क या फेस कवर इस्तेमाल करना चाहिए ताकि हम सुरक्षित रहें। उन्होंने सभी से कहाकि प्रधानमंत्री मोदी का ये आग्रह है कि इस संकट के समय कोरोना से लडऩे वाले सभी कोरोना योद्धा स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, प्रशासन के लोग एवं सफाईकर्मी जो लोगो की सेवा में लगे हुए है, उन सभी का अपने क्षेत्र में धन्यवाद ज्ञापित करना चाहिए, उन्हें सम्मान देना चाहिए।
इसके साथ ही उन्होंने सभी से अपने-अपने मोबाइल फोन में ‘आरोग्य सेतु’ एप डाउनलोड करने का आग्रह किया। उन्होंने साथ ही उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से लड़ाई के लिए देश के लोगों से आगे बढ़कर पीएम केअर फण्ड में सहयोग देने का आग्रह किया है। इन विकट परिस्थितियों को देखते हुए कोरोना के इस महासंकट से बाहर निकलने के लिए हमे बढ़-चढ़कर पीएम केअर फण्ड में सहयोग देना चाहिए। पूर्व विधायक के आग्रह पर उपस्थित व्यापारियों एवं प्रबुद्धजनों ने मौके पर ही पीएम केअर फण्ड में अपना योगदान देने की घोषणा की। बैठक में लाखों रुपए का योगदान एकत्रित किया गया। साथ ही पूर्व विधायक ने कहाकि हम आगामी दिनों में अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगो से संपर्क कर लोगों को पीएम केअर फण्ड में योगदान करने के लिए प्रेरित करेंगे एवं गंगापुर सिटी से अधिक से अधिक सहयोग राशि पीएम केअर फण्ड में भेजना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने कहाकि कोरोना के विरुद्ध यह लड़ाई लंबी चलने वाली है और हम सबको बिना रुके बिना थके एकजुट होकर कोरोना के विरुद्ध युद्ध लडऩा पड़ेगा।
इस अवसर पर उपसभापति दीपक सिंघल ने कहाकि जो लोग बीपीएल सूची में सम्मिलित नहीं हैं लेकिन जरूरतमंद है उन तक भी जरूरी खाद्य सामग्री और आवश्यकता की वस्तुएं पहुँचाई जानी चाहिए। शहर में पर्याप्त सेनेटाईजेशन किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने विश्वास दिलाया कि कोरोना से लड़ाई कितनी भी लंबी चले हम सब मिलकर लड़ेंगे और इस लड़ाई में धन की कमी नहीं आने देंगे।
बैठक में उपस्थित लोगों के सुझाव पर कोरोना संकट के समय राहत कार्यों के बेहतर संचालन एवं निगरानी के लिए एक नागरिक समिति का गठन किया गया, जो इस दौरान किये जाने वाले राहत कार्यों का समन्वय एवं संचालन करेगी।
इस अवसर पर उपस्थित चिकित्सक डॉ. श्रीमती शैल शास्त्री एवं डॉ. सीपी गुप्ता ने लोगों को बीमारी से बचाव के जरूरी उपाय बताए। लोगों से केंद्र एवं राज्य सरकारों व चिकित्सा विभाग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पूर्णतया पालन करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर व्यापार महासंघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार झाम, डॉ. सी. बी. केलम, वस्त्र व्यापार संघ के गिरधारी बंसल, मनोज बंसल, अरविंद गोयल, भारत विकास परिषद के सुरेंद्र मित्तल, शिक्षाविद महेंद्र शर्मा, वीरेंद्र आर्य, महेंद्र दीक्षित, वीरू पुजारी, मनीष सिंघल, नरेश शर्मा, युधिष्ठिर सिंह, पुरुषोत्तम टल्लन एवं विनोद अटल ने भी इस संदर्भ में अपने विचार एवं सुझाव रखे। बैठक में विभिन्न व्यापारिक, सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। http://badhtikalam.com