क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के ई-लर्निंग प्लेटफार्म की शुरूआत 11 से

अब लॉकडाउन की अवधि में भी निरंतर घर पर रहकर पढ़ाई कर सकेंगे क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स नर्सरी से बारहवीं तक की कक्षाओं के विद्यार्थियों की नियमित कक्षाएं होंगी संचालित
गंगापुर सिटी। लॉकडाउन के कारण विद्यार्थियों के अध्ययन में आ रही रूकावट को ध्यान में रखते हुए शहर के क्रिएटिव स्कूल ने ई-लर्निंग प्लेटफार्म की स्थापना कर नर्सरी से बारहवीं तक की कक्षाओं के विद्यार्थियों की नियमित कक्षाएं ई-लर्निंग प्लेटफार्म के माध्यम से संचालित करने का निर्णय किया है। उल्लेखनीय है कि पिछले शिक्षा सत्र से ही क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को पेरेंट्स एप के जरिए शिक्षा से सम्बन्धित विभिन्न सूचनाओं का ऑनलाइन आदान-प्रदान किया जाता रहा है।
गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध पेरेंट्स एप के जरिए क्रिएटिव पब्लिक स्कूल ने एक वर्ष पहले ही अपने विद्यार्थियों के अभिभावकों को यह अमूल्य सौगात प्रदान कर दी थी। क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के प्रशासनिक निदेशक महेन्द्र शर्मा ने बताया कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन के कारण विद्यार्थियों के अध्ययन में कोई बाधा उत्पन्न न हो इसलिए सभी विद्यार्थियों को क्रिएटिव पब्लिक स्कूल की ओर से शुरू किए गए पेरेंट्स एप के जरिये लॉक डाउन की अवधि में भी ई-लर्निंग प्लेटफार्म के माध्यम से अपने घर पर रहते हुए स्कूली वातावरण जैसा अध्ययन प्रदान करने के लिए समस्त तैयारियां पूरी कर ली है। उन्होंने बताया कि कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के विद्यार्थियों की नियमित ई-लर्निंग कक्षाएं 11 अप्रेल से संचालित की जाएगी।
इस दौरान सभी विद्यार्थियों को नियमित रूप से आगामी नवीन शिक्षा सत्र 2020-21 के लिए पढ़ाई कराई जाकर पिछली कक्षाओं का दोहरान भी कराया जाएगा। साथ ही सभी स्टूडेंट्स को नियमित रूप से होमवर्क और पाठ्य सामग्री के साथ ही वीडियो के माध्यम से भी शिक्षा प्रदान की जाएगी।
सभी शिक्षक वर्क फॉर होम के चलते अपने घर से ही सभी विद्यार्थियों को स्कूल की तरह ही निर्धारित समय पर टाइम टेबिल के अनुसार नियमित अध्ययन कार्य कराएंगे। इसके अतिरिक्त सभी स्टूडेंट्स को उनके शिक्षकों के व्हाट्सएप ग्रुप से भी जोड़ दिया गया है, जिससे स्टूडेंट्स के प्रश्नों और उनकी समस्याओं का भी समाधान शिक्षकों द्वारा किया जा सके।
क्रिएटिव गु्रप ऑफ एज्युकेशन के प्रशासक डॉ. दीपक राज ने कहा है कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सभी विद्यार्थियों को केन्द्र व राज्य सरकार के निर्देशों की पालना करने के लिये अपने-अपने घरों में रहकर ही अध्ययन कार्य करना चाहिए।
प्रशासक डॉ. दीपक राज ने कहा कि लॉकडाउन के कारण शिक्षा प्रणाली में आए बदलाव का क्रिएटिव पब्लिक स्कूल में सकारात्मक असर दिखाई दे रहा है। काफी प्रयासों और मेहनत के बाद क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के शिक्षकों ने वर्क फॉर होम के दौरान ई-लर्निंग प्लेटफार्म तैयार करने मे सफलता प्राप्त की है। प्रशासक डॉ. दीपक राज ने कहा कि निश्चित रूप से इस ई-लर्निंग प्लेटफार्म से विद्यार्थियों के समय का सदुपयोग होगा। प्रशासक डॉ. दीपक राज ने कहा कि पेरेंट्स एप के जरिए इस आधुनिक टेक्नोलॉजी का भविष्य में भी सभी स्टूडेंट्स को बहुत लाभ मिलेगा।