गंगापुर सिटी। विधायक रामकेश मीणा ने गंगापुर सेवा समिति के सदस्य एवं पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नगर परिषद के वार्ड 16 से 30 तक का दौरा किया। दौरे में ज्यादातर वार्ड एससी एवं मुस्लिम बाहुल्य थे। इसी दौरान गंगापुर सेवा समिति द्वारा मंगवाई गई मेडिकल किट मास्क, सैनिटाइज आदि का अस्पताल अधीक्षक दिनेश गुप्ता को सौंपकर उपस्थित सभी डॉक्टर, नर्सिंग एवं अन्य स्टाफ सफाईकर्मियों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। इस समय उनके द्वारा शहर को दी जा रही सुविधाओं के लिए उनका हार्दिक स्वागत किया। विधायक ने कहा कि डॉक्टर और अन्य कार्मिकों द्वारा अपनी जान को जोखिम मे डालकर की जा रही सेवा के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं, उनका योगदान सराहनीय और अतुलनीय है। इसी का परिणाम है कि आज हमारा गंगापुर सुरक्षित है। इसके बाद विधायक का काफिला वार्ड 17, 18, 19, 20, 21 में पहुंचा, जो कि एससी बाहुल्य क्षेत्र है। वहां लोगों को कोरोना महामारी के लिए जागृत किया। साथ ही गंगापुर सेवा समिति द्वारा खाद्य सामग्री के पैकेट वितरण किए, जिससे एक बार तो अफरा-तफरी मच गई, परंतु पुलिस द्वारा तुरंत ही स्थिति को नियंत्रित कर सोशल डिस्टेंस की पालना करवाई।
वार्ड नंबर 29 में मुस्लिम समुदाय के कुछ युवकों द्वारा कोरोना वायरस के बारे में विस्तार से जानकारी चाही और अनावश्यक फेल रही भ्रांतियों के बारे में चर्चा की।
विधायक ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के कुछ व्यक्तियों के जमात में जाने से संक्रमण का फैलाव हुआ है परंतु जमात में जाना कोई अपराध नहीं है जो जमाती हैं वे लोग बिल्कुल निर्दोष हैं। हिंदू मंदिर में जाएगा पाठ-पूजा करेगा और मुस्लिम मस्जिद में नमाज़ पढ़ेगा। यह तो सनातन काल की परंपरा रही है। उन्होंने कहा कि संक्रमण की जानकारी होने के उपरांत भी अपने परिवार, मित्र व मोहल्ले वालों को नहीं बताकर प्रशासन के अधिकारियों को गुमराह करना अपराध है जो किसी भी नागरिक को नहीं करना चाहिए। गंगापुर का मुस्लिम देश भक्त और गंगा-जमुना तहजीब का समर्थक रहा है। मुझे इस बात की बहुत खुशी है गंगापुर की तरक्की में मुस्लिम समुदाय का भी बहुत बड़ा हाथ रहा है।
वार्डों पानी की समस्या जगह-जगह मिली, जिस पर जलदाय के अधिकारियों को मौके पर ही निर्देशित किया गया, साथ ही कहा कि नगर परिषद के सफाई अभियान में बिजली, पानी की सुविधाओं का तुरंत विस्तार कर समस्याओं का समाधान करने का आदेश दिया।
शुक्रवार को वार्ड 31 से 45 का दौरा किया जाएगा और मौके पर ही समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।
जन-जन की सेवा करने का समय है
विधायक गंगापुरसिटी विधायक रामकेश मीणा ने गुरुवार को वार्ड नंबर 16 से 30 का दौरा कर गंगापुर निवासियों के हाल जाने एवं सभी समस्याओं का तत्काल अधिकारियों के द्वारा निराकरण करवाया गया। विधायक के साथ में सभी विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरत्न कोली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन, नगर परिषद आयुक्त दीपक चौहान, नगर परिषद सहायक अभियंता नरसी मीणा, विद्युत विभाग के जेईएन भूपेश शर्मा, ओमप्रकाश ठाकुरिया, कैलाश मीणा, मदन पचौरी, शहर ब्लॉक अध्यक्ष हरगोविंद कटारिया, छोटे लाल सैनी, संतोष दुबे, हनुमान लोहे वाले, ओमप्रकाश धर्म कांटा, मदन पंचोरी, विजय ठाकुरिया, कालूराम मीणा, कैलाश मीणा, राजू, गिरधारी ठेकेदार, विकेश खंडेलवाल, गिरधारी ठेकेदार, पंकज मंगलम, कृष्ण कुमार गोयल (कुबेर मेडिकल) आदि सदस्य वार्ड में साथ रहे।
विधानसभा क्षेत्र में कोई भूखा नहीं सोएगा
विधायक रामकेश मीणा द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए शहरी क्षेत्र के वार्डों का दौरा कर रहे हैं। वार्डों में पहुंचकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने तथा समय-समय पर हाथ धोने की बात कही। मुंह पर मास्क लगाने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री बार-बार लॉकडाउन का पालन करने का आग्रह कर रहे हैं। जरुरत हो तो ही घर से बाहर निकलने की कह रहे हैं।
विधायक मीना ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में किसी को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा। इसकी मॉनिटरिंग स्वयं विधायक कर रहे हैं। नगर परिषद के माध्यम से सोडियम हाइपोक्लोराइड का स्प्रे फॉगिंग मशीन द्वारा किया जा रह है। जिसका भी वार्ड में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया एवं वार्डवासी से पूछा गया की स्प्रे और फॉगिंग हुआ है या नहीं। जहां पर भी स्प्रे फॉगिंग नहीं हुआ है वहां पर आयुक्त को निर्देश देते हुए स्प्रे फॉगिंग कराने के लिए कहा गया। कई जगह गंदगी की शिकायतें आने पर विधायक ने सफाई कर्मचारियों पर नाराजगी जाहिर की। साथ ही आयुक्त को दिशा-निर्देश दिए कि जो भी सफाई में लापरवाही बरत रहे हैं उन पर सख्ती से कार्रवाई की जाए। कई वार्डों में पानी की शिकायत मिली, इस पर विधायक ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली और पेयजल आपूर्ति को बदस्तूर जारी करने को कहा।
यदि शहर में कोई बाहरी व्यक्ति आता है उसकी सूचना तुरन्त प्रशासन को दें, जिससे उनकी जांच की सके। स्वास्थ्य विभाग की टीम का सहयोग कर स्क्रीनिंग व जांच करवाएं एवं उनके दिशा निर्देशों का पालन करें। विधायक में प्रत्येक वार्ड में मास्क, सेनेटराजर का वितरण किया।
राजकीय चिकित्सालय में किया गया डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ व सफाई कर्मचारियों का स्वागत
गंगापुरसिटी सेवा समिति द्वारा गुरुवार को राजकीय चिकित्सालय में विधायक रामकेश मीणा व सेवा समिति के सदस्य व प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष चिकित्सालय में समिति की ओर से उनके द्वारा मांगी गई सामग्रियों में से मास्क और सेनेटराजर दी गई। इस दौरान सभी डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ व सफाई कर्मचारियों को माला व फूल वर्षा कर स्वागत किया गया।
जनता की सेवा करना ही परम कर्तव्य
विधायक मीना ने जनता की सेवा करना ही परम कर्तव्य समझा। विधायक मीणा ने गरीब, असहाय, विधवा महिलाओं को रसद सामग्री मौके पर ही वितरित की। जिन वार्डों में अधिक संख्या है उनकी सूची मांगकर जल्द ही रसद सामग्री कमेटी द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। इस मौके पर गरीब, असहाय लोगों ने विधायक रामकेश मीणा के सराहनीय कार्य करने पर प्रशंसा करते हुए पुष्प वर्षा करते नजर आए।
सेवा समिति के माध्यम से टंकी वाले बालाजी गौशाला पर विधायक रामकेश मीणा सहित सेवा समिति के सदस्य द्वारा गौशाला में छाया के लिए 25 हजार, चारे की व्यवस्था के लिए 50 हजार की राशि तुरंत ही प्रदान की गई, जिससे गाय के लिए छाया व चारे की व्यवस्था हो सके। इसी प्रकार दशहरा मैदान भोमिया की बगीची में खुले में रसोईघर चलने पर वहां की समिति ने टीन शेड की मांग की, तुरंत ही सेवा समिति की ओर से विधायक ने 25 हजार रुपए नगद टीन सेट लगाने के लिए दिए। सेवा समिति द्वारा वाल्मिकी समाज द्वारा चलाए जा रहे गरीबों के लिए भंडारे में 500 किलो आटा देने की घोषणा की गई। एससी समाज के लिए भी 500 किलो आटा सेवा समिति द्वारा घोषणा की गई। पुरानी अनाज मंडी में संचालित अन्न क्षेत्र में एक बोरी आटा देने की घोषणा की गई।