गंगापुर सिटी। अंतरराष्ट्रीय जिला सवाईमाधोपुर वैश्य महिला महासम्मेलन के के तत्वावधान में बुधवार को खण्डेलवाल धर्मशाला में मल्टी स्पेशियलिटी कैम्प का आयोजन किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि उपजिला कलक्टर विजेन्द्र कुमार मीना रहे। विशिष्ट अतिथि शिवरतन अग्रवाल, राजेन्द्र खारवाल, राजू खण्डेलवाल, डॉ. क्षितिज गुप्ता रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कैम्प की शुभ शुरुआत की। जिला अध्यक्ष कुशला खूंटेटा ने बताया कि मल्टीस्पेशियलिटी मेडिकल कैम्प में 250 लोगों ने लाभ लिया, जिसमें सीपी हॉस्पिटल व लाइफ हेल्थ केअर की ओर से नि:शुल्क सेवाएं प्रदान की गई।
मुख्य अतिथि एसडीएम मीना ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों से गरीब तबके के लोगों को बहुत फायदा पहुंचता है। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं, पुरुषों से हर क्षेत्र में अग्रिम कार्य कर रही है। इसके लिए एसडीएम मीना ने उन्हें बधाई दी।
समाज सेवी शिवरतन ने कहा कि ऐसे कैम्प लगने से कई लोगों को अपनी बीमारी का पता लगता है, जिससे वे अनभिज्ञ रहते हैं।
जिला महामंत्री डॉ सरिता बंसल ने बताया कि स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. चेतना मीना, नाक , कान व गले के डॉ. अनंत चौहान, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. अनुराग पारीक, लाइफ हेल्थ केअर से संतोष कुमार सिंघल एवं बजरंग लाल गुप्ता ने शुगर, कैल्शियम, बीपी, बीएमआई, फैट, कोलेस्ट्रॉल, न्यूरोपैथी की जांच की गई। सीपी हॉस्पिटल व लाइफ हेल्थ केअर की ओर से सहयोग प्रदान किया गया। वैश्य महिलाओं ने उनका कोटि-कोटि धन्यवाद किया। इस अवसर पर कई गरीब मरीज़ों को निशुल्क शुगर की दवाई भी दी गई।
अंत मे सभी डॉक्टर्स व स्टाफ को सहयोग प्रशस्ति-पत्र व मोमेंटो देकर महिलाओं ने आभार व्यक्त किया।