सपोटरा। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश चंद मीना ने कहा कि युवा पीढी पर देश का भविष्य निर्भर है। ये ही भविष्य में आगे जाकर डॉक्टर, इंजीनियर, उद्योगपति, राजनेता, आईएएस, आरएएस एवं समाजसेवी बनते हैं।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रीे बुधवार को करौली जिले के राजकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित छात्रसंघ कार्यालय के उदघाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्हाेंने कहा कि युवा पीढी ने देश की दिशा और दशा बदलने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने छात्राओं को इस शिक्षा के मंदिर में पढ़ाई का वातावरण बनाने के लिये प्रेरित किया। साथ ही शिक्षकों को कहा कि वे महाविद्यालय में छात्र-छात्राओंं को अच्छी शिक्षा व संस्कार दें।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंनेे कहा राज्य सरकार ने महिला सशक्तिकरण को बढावा देने के लिए बालिकाओं को कक्षा 6 से 12 तक निःशुल्क शिक्षा, स्कूटी वितरण आदि के अतिरिक्त राजकीय महाविद्यालयों में 25 प्रतिशत सीटों की बढ़ोतरी, बेरोजगार भत्ते में बढोतरी एवं यूपीएससी एवं आरपीएससी के लिये निःशुल्क कोंचिग व्यवस्था सहित अनेक कार्य किये हैं। श्री मीना ने महाविद्यालय के प्राचार्य व छात्रसंघ अध्यक्ष की मांग पर महाविद्यालय को स्नातकोत्तर में क्रमोन्नत करवाने तथा इतिहास व भूगोल विषय प्रारंभ करवाने का आश्वासन दिया ।
कार्यक्रम में एसडीएम देेवेन्द्र सिंह परमार, सीओ करौली बाबूलाल मीना, सीओ कैलादेवी राजकंवर, महाविद्यालय के छात्र संघ के पदाधिकारियों सहित छात्रसंघ कार्यकारिणी के सदस्य, महाविद्यालय के व्याख्याता एवं छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने बुधवार को सपोटरा के राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ कार्यालय का भी उद्घाटन किया। छात्र-छात्राओं ने कॉलेज को स्नातकोत्तर महाविद्यालय में क्रमोन्नत करवाने, कॉलेज की जमीन का सीमाज्ञान करवाने एवं छात्राओं द्वारा स्थानीय बसों में निशुल्क कॉलेज आने जाने की व्यवस्था करवाने की मांग रखी, जिन्हें मंत्री ने पूर्ण करने का आश्वासन दिया।