स्वयंसेविकाओं ने गोद लिए गाँव गंगाजी की कोठी का किया भ्रमण

स्वच्छता, शिक्षा, एकता व नशा मुक्ति का दिया संदेश

गंगापुर सिटी। स्थानीय अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवे दिन बुधवार को गोद लिए गांव गंगाजी की कोठी का स्वयं सेविकाओं ने कार्यक्रम अधिकारी गोपाल लाल बैरवा के नेतृत्व में भ्रमण किया।
प्राचार्य डां.ॅ बृजेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि स्वयं सेविकाओं ने गांव पहुंचकर बालिका शिक्षा, लिंगानुपात, स्वच्छता एवं शौचालय के सम्बन्ध में सर्वे किया तथा ग्रामीणों को इस सम्बन्ध में जागरूक किया। स्वयं सेविकाओं ने घर-घर जाकर खुले में शौच न करने, बालिकाओं को अधिक से अधिक पढ़ाने, नशा मुक्ति एवं तम्बाकू, गुटका, शराब आदि नशीले पदार्थों का सेवन न करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही गांव में मकानों की दीवारों पर स्लोगन आदि लिखकर गांववासियों को स्वच्छता, शिक्षा, एकता एवं नशा मुक्ति का संदेश दिया।
महाविद्यालय पहुंचकर स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर एवं महाविद्यालय परिसर में स्थित उद्यान में सफाई कर पेड-पौधों की देखरेख की एवं पेड-पोैधों को सिंचित कर श्रमदान किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम सहायक विश्वजीत सिंह एवं सोनू कुमार गुप्ता मौजूद थे।