भरतपुर संभाग के विकास में राज्य सरकार कोई कसर नहीं रखेगी-उप मुख्यमंत्री

भरतपुर। उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि महाराजा सूरजमल ने अपना स्थान अपने कर्मों केे आधार पर बनाया है जिससे आज भी उनकी शौर्य गाथाओं के माध्यम से याद किया जा रहा है।
उप मुख्यमंत्री पायलट भरतपुर के स्थानीय नगर विकास न्यास के ऑडिटोरियम में आयोजित महाराजा सूरजमल स्मृति समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भरतपुर संभाग की उम्मीदों पर खरा उतरेगी। 
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राजस्थानी परम्पराओं एवं मान्यताओं को दृश्टिगत रखते हुए नए आयाम स्थापित करने का पूरा प्रयास कर रही है। उन्होने कहा कि पर्यटन मंत्री द्वारा भरतपुर संभाग के विकास को लेकर जो बातें बतायी है उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार भरतपुर संभाग के विकास में कोई कमी नहीं रखेगी। उन्होंने आमजन से आवहन किया कि वे क्षेत्र मे अमन, चैन,शांति एवं एकता का वातावरण बनायें जिससे क्षेत्र का विकास किया जा सकें।
इस अवसर पर पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि महाराजा सूरजमल के 254वें बलिदान दिवस को महाराजा सूरजमल स्मृति समारोह के रूप में मनाया जा रहा है उन्होंने युवाओं से आवहन किया कि वे महाराजा सूरजमल की शिक्षाओं एवं सिद्धान्तों का अनुसरण करें। उन्होंने कहा कि महाराजा सूरजमल ने न धर्म देखा, न जाति देखी सभी को साथ लेकर विकास कार्यों कराये जिसमें रियासतकालीन िंसंचाई प्रबंधन एवं अन्य विकास कार्य शामिल है। 
इस अवसर पर परबतसर विधायक रामनिवास गावडिया ने महाराजा सूरजमल के शौर्य का बखान करते हुए कहा कि महाराजा सूरजमल के शौर्य का इतिहास गवाह है उन्होंने कहा कि सूरजमल ने भरतपुर व देश का गौरव बढाया है ।
इस अवसर पर राजस्थानी ख्याति प्राप्त कालबेलिया नृत्यागनां मोरू सपेरा एण्ड पार्टी ने तेरी जय हो गणेश-2, गणेश वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। रंग-रंग में भरो म्हारो प्यारो राजस्थान लोकसंगीत पर कालबेलिया नृत्य प्रस्तुत कर मोरू सपेरा ने श्रुताओ की तालियां बटोरी। ऎ बारी जाऊ रे भरतार बारी जाऊ चिरमी पे गीत पर नृत्य कर श्रुताओं को मंत्रमुग्ध किया।
समारोह में राजस्थानी ख्याति प्राप्त सूफी गायक ममे खॉ ने केसरिया ‘‘बालम पाधरो म्हारे देश, धोरारी धरती रा रंग रंगीलो रस बारो पयारो राजस्थान, हमसे हमसे छीन गये जब से मिले नैन तियारे… पर श्रुताओ की बाही बाही लूटी तथा श्रुताओं ने ताली बजाकर पूरा लुप्त उठाया।