295 मरीजों को दिया नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श

अग्रवाल महिला सेवा समिति ने लगाया शिविर

गंगापुर सिटी। अग्रवाल महिला सेवा समिति और नारायणा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला में किया गया। शिविर में नारायणा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. निखिल चौधरी, पेट लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ. सौरभ कालिया, गठिया बाय रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल जैन एवं फिजीशियन डॉ. विकास बंसल ने मरीजों की नि:शुल्क जांच की एवं उचित परामर्श दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अग्रवाल समाज जिलाध्यक्ष सुरेश गुप्ता (गुट्टा) व विशिष्ट अतिथि स्थानीय समाज समिति अध्यक्ष महेन्द्र गर्ग रहे। साथ ही मिर्जापुर अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष एवं नारायणा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटस के चिकित्सक उपस्थित थे। कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के विभिन्न इकाइयों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। अग्रसेन जी महाराज को दीप प्रज्वलन कर शिविर की शुरुआत हुई।
अग्रवाल महिला सेवा समिति के सभी सदस्यों द्वारा अतिथियों को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। साथ ही उन्हें स्मृति चिह्न भी प्रदान किए गए।
चिकित्सकों ने सबंधित रोगों के बचाव व सावधानी बरतने के बारे में बताया। मुख्य अतिथि गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए, इससे गरीब तबके लोगों को फायदा मिलता है। उन्होंने अग्रवाल महिला सेवा समिति के सामाजिक सरोकार से जुड़े इस कार्यक्रम की सराहना की।
अग्रवाल महिला सेवा समिति अध्यक्ष रेखा गर्ग ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार जताते हुए कार्यक्रम के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। उन्होंने सभी महिला सेवा समिति की सदस्यों का भी आभार जताया है।
उद्घाटन के बाद सभी चिकित्सकों ने पंजीकृत मरीजों को नि:शुल्क परामर्श दिया एवं जांच की। शिविर में सुबह से ही लाभार्थियों की बहुत भीड़ जमा हो गई। शिविर में समिति महामंत्री वंदना ने बताया कि 295 मरीजों को नि:शुल्क परामर्श दिया गया। साथ ही 110 मरीजों की खून की जांच एवं ब्लड प्रेशर की जांच की गई। 22 मरीजों की नि:शुल्क ईसीजी की गई।
शिविर में अग्रवाल महिला सेवा समिति के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर सहयोग और उत्साह से कार्य किया। तेज सर्दी पडऩे के बावजूद शिविर में सुबह से ही मरीजों का आना शुरु हो गया। पंजीकरण कर सभी मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श दिया। संचालन मंजू मंगलम् ने किया। शिविर में पुष्पा गुप्ता, माया गुप्ता, गीता देवी, माया जिंदल, हंसा जिंदल, सरोज गर्ग, अंजू मालधनी, संजना मित्तल, सीमा सिंघल, चंचल, हेमलता गुप्ता, पुष्पा आर्य, रजनी, रीना भगत, राजेश मित्तल, संतोष गर्ग, सुनीता अग्रवाल, पिंकी इत्यादि महिलाएं उपस्थित थी।