लॉयन्स क्लब का नि:शुल्क नेत्र शिविर 4 से 6 जनवरी

गंगापुर सिटी। लॉयन्स क्लब गंगापुर सिटी की साधारण सभा क्लब उपाध्यक्ष लॉयन विजय मुकुट आईकेयर की अध्यक्षता में बाईपास स्थित पार्थ रिसोर्ट पर हुई।
बैठक में 4 से 6 जनवरी तक नि:शुल्क नेत्र शिविर लगाने का निर्णय किया गया। जिसका संयोजक लॉयन सुरेन्द्र मित्तल एवं सह संयोजक लॉयन विजय मुकुट आईकेयर व लॉयन राजेन्द्र गुप्ता अकाउन्टेन्ट को बनाया गया। सभा का संचालन प्रान्तीय एडिशनल सैकेट्री लॉयन दिनेश सिंहल पत्रकार ने किया।
इस अवसर पर गत दिनों इन्दौर में मल्टीपल की ओर से आयोजित की गई आर.एल.एल.आई में भाग लेने वाले सदस्य लॉयन अंकित सिंहल ने अपने संस्करण सुनाए। उन्होंने कहा कि पांच सितारा होटल में 2 नाईट व 3 दिन का कार्यक्रम था, जिसमें लीडरशिप को लेकर लॉयन्स इन्टरनेशनल फैकल्टियों की क्लासें ली। इसके अन्तर्गत व्यापार में वृद्धि व नेतृत्व गुणों को समझाया। लॉयन्स क्लब का ट्यूर जिसमें लॉयन्स परिवारों को ले जाने का निर्णय लिया गया, जिसका संयोजक सर्वसम्मति से लॉयन डॉ. निर्मल शर्मा को बनाया गया। लॉयन डॉ. निर्मल शर्मा ने कहा कि आगामी साधारण सभा में ट्यूर से सम्बन्धित समस्त जानकारी सदन के सामने रखी जाएगी।
प्रो. धीरज गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी रिंकी गुप्ता के लॉयन्स सदस्य बनने पर रीजन गेटएडवाईजर लॉयन राधेश्याम विजयवर्गीय, जोन चैयरपर्सन लॉयन दीपिका सिंहल ने पिन लगाकर सम्मानित किया। नेत्र शिविर में लॉयन राधेश्याम विजयवर्गीय नें धर्मपत्नी स्व.मीनादेवी की स्मृति में 51 हजार रुपए, वहीं अरविन्द गर्ग, सरोज गर्ग ने 31 सौ रुपए दान देने की घोषणा की। शिविर संयोजक लॉयन सुरेन्द्र मित्तल ने बताया कि नेत्र शिविर में जयपुर के नेत्र विशेषज्ञों द्वारा लैंस द्वारा ऑपरेशन किए जाएंगे।
मरीजों की भर्ती 4 जनवरी शनिवार को सुबह 8 बजे से अग्रवाल धर्मशाला में की जाएगी। मरीजों के ऑपरेशन नेत्र विशेषज्ञों द्वारा राजकीय चिकित्सालय में किये जाएगी। बैठक में लॉयन विष्णु अग्रसेन, लॉयन विजयलक्ष्मी गुप्ता, कोषाध्यक्ष लॉयन वेदप्रकाश शर्मा, लॉयन अवध बिहारी अग्रवाल, लॉयन कैलाश मंगलमï, लॉयन सुरेन्द्र गर्ग उदेई वाले, रीजन एडवाईजर लॉयन शिवरतन अग्रवाल आदि सहित अनेक लॉयन सदस्य उपस्थित थे।