नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर 27 को

अग्रवाल महिला सेवा समिति की ओर से अग्रवाल धर्मशाला में लगेगा शिविर

गंगापुर सिटी। अग्रवाल महिला सेवा समिति की बैठक शनिवार को समिति अध्यक्ष रेखा गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। 27 दिसम्बर को लगाये जाने वाले नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर की तैयारियों का जायजा लिया गया।
समिति मंत्री वंदना गर्ग ने बताया की नारायणा हृदयालय अस्पताल जयपुर के सहयोग से 27 दिसम्बर को एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा जिसमें डॉ. निखिल चौधरी हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ. राहुल जैन गठिया रोग विशेषज्ञ डॉ. सौरभ कालिया अंत लीवर रोग विशेषज्ञ और जनरल फिजिशियन अपनी सेवाएं देंगे। शिविर स्थल अग्रवाल धर्मशाला रहेगा, जहां पर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक मरीजों का रजिस्ट्रेशन होगा तथा 1 बजे तक मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श दिया जाएगा। शिविर का उद्घाटन समाज समिति के अध्यक्ष सुरेश जी गुट्टा द्वारा किया जाएगा।
बैठक में महिला सेवा समिति की वरिष्ठ महिलाओं द्वारा शिविर के बैनर का भी विमोचन किया गया। मरीजों के पंजीकरण के लिए पुष्पा गर्ग, सरला गोयल, माया गुप्ता और राजेश मित्तल को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बैठक में शशि अग्रवाल, गायत्री गर्ग, पुष्पा आर्य, आशा सिंघल, पुष्पा सिंघल, मीनाक्षी, अनीता पंसारी, मीना गोयल, लक्ष्मी गुप्ता, चंचल पिंकी, शशि, पदमा, संतोष गर्ग, संतोष गुप्ता, कृष्णा देवी, रीना, सरिता अग्रवाल, मिथलेश, अरुणा गुप्ता, प्रमिला, रजनी, प्रेमलता, रीता, शारदा आर्य, माया जिंदल आदि महिलाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम के अंत में सभी ने सामूहिक पोष बड़े का आनंद लिया। पोष बड़े कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था पुष्पा आर्य की ओर से की गई थी।