ध्वज दण्ड प्रतिष्ठा ध्वजारोहण एवं शांति विधान पूजन 22 को

गंगापुर सिटी। श्री दिगम्बर जैन शांतिनाथ मंदिर नसियां जी में स्थित देश के सबसे ऊंचे जैन ध्वज दण्ड की प्रतिष्ठा व ध्वजारोहण के विविध कार्यक्रम समता शिरोमणी आचार्य सुकुमाल नंदी गुरुदेव के सानिध्य में रविवार से सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में नसिया कॉलोनी स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में आयोजित किया जाएगा।
समाज समिति अध्यक्ष सुभाष पाण्ड्या ने बताया कि नसिया कॉलोनी स्थित दिगम्बर जैन मंदिर प्रांगण में 9 फुट ऊंचे ग्रेनाइट मार्बल से बने ध्वज स्टेण्ड के ऊपर 51 फुट ऊंचे ध्वज दण्ड के ऊपर 24 तीर्थकरों के प्रतीक पचरंगी जैन ध्वजा फहराई जाएगी, जो कि सम्पूर्ण भारत में सबसे बडी होगी।
मंत्री नरेन्द्र गंगावार ने बताया कि रविवार को कार्यक्रम सुबह 7 बजे सामूहिक अभिषेक शांतिधारा के साथ शुरू होंगे एवं घट पूजन के बाद जिनेन्द्र भगवान की शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद ध्वज स्टेण्ड की 21 जल कलशों से शुद्धि कर मंत्रोचार के साथ पचरंगी जैन ध्वजा फहराई जाएगी। सकल दिगम्बर जैन समाज ने कार्यक्रम में सभी जैन बंधुओं के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र के जैन समाज के सभी परिवारों को आमंत्रित किया है।