Corona Vaccine: देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए केन्द्र सरकार ने अनुमति दे दी है। 45 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति यदि कोरोना वैक्सीन लगवाना चाहता है तो उसके लिए उसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए वैक्सीन लगवाने के लिए cowin.gov.in पोर्टल पर एडवांस बुकिंग 1 अप्रैल से दोपहर 3 बजे के बाद रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इसके बाद भी अपने घर के पास स्थित टीकाकरण केन्द्र पर पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसकी जानकारी केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने दी है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव भूषण ने बताया कि अधिकांश राज्यों में ठीक से आइसोलेशन नहीं हो रहा है। लोगों को घर पर ही आइसोलेट या क्वारैंटाइन होने को कह तो दिया जाता है, इसके बावजूद उसकी निगरानी ठीक से नहीं हो रही है।
वहीं, नीति आयोग के डॉ. वी.के. पॉल ने बताया कि हम कुछ जिलों में तेजी से गंभीर स्थिति की ओर जा रहे हैं, इससे पूरे देश को खतरा है। वायरस को रोकने और जीवन बचाने के सभी प्रयास किए जाने चाहिए। हम इन राज्यों से बातचीत कर रहे हैं। उन्हें आरटी-पीसीआर टेस्ट बढ़ाने को कहा गया है। साथ ही घनी आबादी वाले क्षेत्रों में स्क्रीनिंग के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट को बढ़ाने का निर्देश दिया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि प्राइवेट अस्पतालों में दी गई कोरोना टीके की खुराक के मामले में 48.39 प्रतिशत के आंकड़े के साथ तेलंगाना टॉप पर है और दूसरे स्थान पर 43.11 प्रतिशत के आंकड़े के साथ दिल्ली है।
यह भी पढ़ें: Covid 19 Maharashtra: महाराष्ट्र में कब से लॉकडाउन? जानिए उद्धव सरकार की प्लानिंग
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बतायाा कि देश में कोरोना की कुल मौतों की 88 फीसद मौतें 45 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों की हैं। नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने बताया कि देश में टीकाकरण कार्यक्रम के लिए पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि वर्तमान साप्ताहिक राष्ट्रीय औसत पॉजिटिविटी रेट 5.65 फीसदी है। महाराष्ट्र का साप्ताहिक औसत 23 फीसदी है। पंजाब का साप्ताहिक औसत 8.82 फीसदी, छत्तीसगढ़ का 8 फीसदी, मध्य प्रदेश का 7.82 फीसदी, तमिलनाडु का 2.50 फीसदी, कर्नाटक का 2.45 फीसदी, गुजरात का 2.2 फीसदी और दिल्ली का 2.04 फीसदी है।
देश में सबसे ज्यादा यूके कोरोना वेरिएंट है। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि भारत में फिलहाल 807 यूके कोरोना वेरिएंट, 47 दक्षिण अफ्रीकी वेरिएंट और 1 ब्राजीलियन वेरिएंट पाए गए हैं। जिन प्रदेशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही है, वहां जांच में तेजी लाने की जरूरत है।
इधर राजस्थान में भी कोरोना की रफ्तार दिनों-दिन बढ़ रही है। इसमें कमी लाने के लिए आमजन को आगे आना होगा। कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा।
खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US