कोरोना संकट: सोमवार को फल-सब्जी की दरें की निर्धारित, अधिक राशि वसूली तो होगी कार्रवाई

गंगापुर सिटी। कोरोना वायरस के चलते प्रशासन ने शहर में फल-सब्जी आपूर्ति के लिए कुछ सब्जी विक्रेताओं को इजाजत दी है। इसके लिए मण्डी प्रशासन ने फल-सब्जी की दरें निर्धारित की है।
सोमवार को फल-सब्जी की प्रति किलो की दर इस प्रकार रहेगी-
आलू-25 रुपए, प्याज सफेद- 20 रुपए, प्याज लाल-25 रुपए, लहसुन-100 रुपए, अदरक- 80 रुपए, टमाटर- 20 रुपए, हरी मिर्च- 30 रुपए, खीरा- 30 रुपए, लौकी- 20 रुपए, करेला- 40 रुपए, नींबू- 60 रुपए, टिण्डे- 40 रुपए, भिण्डी- 40 रुपए, कद्दू – 20 रुपए, धनिया- 40 रुपए, ग्वारफली- 40 रुपए, केला- 25 रुपए, आम- ८0 रुपए, संतरा- 40 रुपए, चीकू- 80 रुपए, पपीता- 40 रुपए, अंगूर लम्बा- 60 रुपए, अंगूर गोल- 50 रुपए, मौसमी- 50 रुपए, तरबूज- 25 रुपए, खरबूजा- 30 रुपए, पाइनेप्पल- 40 रुपए, वील- 40 रुपए दर निर्धारित की है।
यदि निर्धारित दरों से अधिक राशि ली जाती है तो खरीददार गंगापुर सिटी कंट्रोल रूम नं. 07463-234030 पर फोन कर शिकायत दर्ज करा सकता है। आपको सिर्फ गाड़ी नं. बताना है, जिससे फल-सब्जी की डिलीवरी की जा रही है।
आपको बता दें कि प्रतिदिन प्रशासन की ओर से फल-सब्जी की दरें निर्धारित की जाएंगी, जो बढ़ती कलम की वेबसाइट पर दिखाई जाएगी, इसके लिए देखते रहें- badhrikalam.com