गंगापुर सिटी। विधायक रामकेश मीना ने अपने निवास स्थान पर रविवार को प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें विधायक ने सभी अधिकारियों से कोरोना के हालातों पर चर्चा की। विधायक मीना ने क्वारेंटाइन किये गए लोगों की जानकारी मांगी एवं क्वारेंटाइन सेन्टरों का लगातार जायजा लेने के निर्देश प्रशासनिक अधिकारियों को दिये।
विधायक मीना ने गंगापुर सिटी में चल रहे जीरो मोबिलिटी कफ्र्यू के दौरान जनता को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए समुचित व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से जारी रखने के निर्देश दिये। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों से विशेष रूप से कहा कि इस समय गर्मी का मौसम है, जिसको देखते हुए किसी को भी पानी की किल्लत न हो, चाहे इसके लिए किसी भी प्रकार के प्रबंध करने पड़े या टेंकरों द्वारा जलापूर्ति करनी पड़े।
विधायक मीना ने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर गंगापुर सिटी क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा घर-घर जाकर सर्वे कर स्क्रिनिंग की जायेगी। जिसमें आम जनता से अनुरोध है कि आपके क्षेत्र में सर्वे के लिए आने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीमों का पूर्ण सहयोग करें एवं घबरायें नहीं। यही आप सभी की सुरक्षा के लिए है। अगर आपको पहले से कोई परेशानी है तो स्वास्थ्यकर्मियों को बताएं, जिससे समय पर चिकित्सकीय उपचार हो सके। साथ ही पुलिस प्रशासन को स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के आवश्यक निर्देश दिये।
विधायक रामकेश मीना ने गंगापुर नगरपरिषद क्षेत्र कई वार्डों का दौरा किया। दौरे के दौरान विधायक ने सहायक अभियंता नरसी मीणा को निर्देशित किया की समस्त वार्डों की सफाई व्यवस्था समय पर करवाएं। फोगिंग एवं सैनेटाइज का भी लगातार छिड़काव करवायें। क्षेत्र के दौरे के दौरान विधायक मीना ने नागरिकों से सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की अपील की एवं चेहरे पर मास्क लगाना, भीड़ से बचना, दूरी बनाए रखना, साबुन से लगातार हाथ धोना एवं घर पर ही रहकर इस संक्रमण काल से लडऩे में सहयोग करें। आप सभी के सहयोग से यह वैश्विक महामारी का समय निकल जायेगा।
दौरे के दौरान विधायक ने जामा मस्जिद पर मौलाना खलीक अहमद, आमीन सदर व अन्य से हालात का जायजा लिया व रोजेदारों को आवश्यक सुविधाओं के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये। इसके बाद विधायक व प्रशासनिक अधिकारी बड़ी उदेई पहुंचे, लोगों के हाल जाने एवं मस्जिद पर पहुंचकर लोगों को समझाया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
विधायक ने बताया कि गंगापुर सेवा समिति द्वारा लगातार गरीबों व जीव-जन्तुओं की सेवा की जा रही है। परिन्दों के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है एवं गायों के लिए हरे चारे की व्यवस्था भी रोज की जा रही है। साथ ही प्रशासन को भोजन के पैकेट जरूरतमन्द व्यक्तियों के लिए उपलब्ध कराये जा रहे हैं। समिति के समस्त सदस्य धन्यवाद के पात्र हैं जो गंगापुर क्षेत्र की जनता की सेवा एवं पशु-पक्षियों की तन-मन-धन से सेवा कर रहे हैं।