सवाई माधोपुर। मलारना डूंगर थाना क्षेत्र में एबरा में गत 7 मई को हुए झगडे के प्रकरण में पुलिस ने 4 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक गण्डासी व लाठियां बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि पुलिस ने मायाराम पुत्र मटरूलाल, नरसी पुत्र धनजी, नवल पुत्र धनजी, रमेश पुत्र घीस्या निवासी एबरा थाना मलारना डूंगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक गण्डासी व तीन लाठी बरामद की है।
पुलिस टीम में निरीक्षक जितेन्द्र जैन, सहायक उप निरीक्षक करतार सिंह, कांस्टेबल गोपाल सिंह एवं करनाराम शामिल थे।