पायलट खेमे के नेता ने की गहलोत से मुलाकात, कहा कोई नाराजगी नहीं, प्रियंका-राहुल से मिले सचिन

जयपुर। राजस्थान में चल रहे राजनीतिक खींचतान के बीच अब नया मोड़ आ गया है।सोमवार को सचिन पायलट के प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात के बाद शाम में पायलट खेमे के कांग्रेस नेता भंवर लाल शर्मा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। वहीं आज सोनिया गांधी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत से चर्चा की।
भंवर लाल शर्मा ने इसके बाद मीडिया से बातचीत में कहा, आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात हुई। पार्टी एक परिवार है और अशोक जी उसके मुखिया। जब परिवार में कोई नाराज होता है तो खाना नहीं खाता। हमने एक महीने तक नाराजगी जाहिर की और अब नाराजगी दूर हो गई है। पार्टी अब जनता से किए वादों को पूरा करेगी। 
उन्होंने कहा, कोई कैंप नहीं था, कोई बंदी नहीं था। भंवर लाल एक ऐसा आदमी है जो कभी बंदी रहता ही नहीं है। मैं इच्छा से गया था और इच्छा से आया हूं। कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा ने उस ऑडियो क्लिप पर जिसमें उन्होंने कथित तौर पर राजस्थान सरकार को गिराने की साजिश के बारे में कहा, ‘मैं ऑडियो के बारे में कुछ नहीं जानता। मैं एक गजेंद्र सिंह को जानता हूं। मैं किसी शेखावत को नहीं जानता। कोई ऑडियो नहीं है, यह झूठ था। मैं संजय जैन को नहीं जानता।
पायलट की वापसी के फॉर्मूला की तलाश
राहुल-प्रियंका के साथ पायलट की मुलाकात करीब डेढ़ घंटे तक चली। सूत्रों के मुताबिक, पायलट की कांग्रेस में वापसी का फॉर्मूला तलाशा जा रहा है, लेकिन पार्टी ने साफ किया है कि मुख्यमंत्री पद के बारे में फिलहाल कोई बात नहीं होगी। पायलट अगर लौटना चाहें तो एडजस्टमेंट के लिए कुछ समय इंतजार भी करना पड़ेगा।