त्रिनेत्र गणेश मंडल द्वारा गणेश महोत्सव तैयारी बैठक संपन्न

हर वर्ष की भांति धूमधाम से मनाया जाएगा गणेश महोत्सव 

गंगापुर सिटी. आगामी गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी त्रिनेत्र गणेश मंडल कोली पाड़ा नसिया कॉलोनी के भक्तगणों द्वारा नवीन स्कूल के पास गणपति बप्पा का भव्य दरबार सजाया जाएगा. जिसके अंतर्गत 27 अगस्त से 6 सितंबर तक भव्य झांकियों के साथ गणपति बप्पा की आराधना की जाएगी. साथ ही 6 सितम्बर को ढोल नगाड़ों, डी. जे. और विशाल रथ में गणपति बप्पा को विराजित कर सैकड़ों गणेशभक्तों की उपस्थिति में कालीसिल कैलादेवी के विशाल प्रतिमा विसर्जन यात्रा निकाली जाएगी. उक्त संदर्भ में त्रिनेत्र गणेश भक्त मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा तैयारी बैठक में भव्य दरबार विशाल पंडाल के साथ सभी भक्तगणों के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया गया.