खाद्य सुरक्षा अधिकारी टीम की छापामार कार्रवाई, तीन प्रतिष्ठानों से जमा किए नमूने

गंगापुरसिटी। दीपावली त्योहार के चलते राज्य के खाद्य सुरक्षा आयुक्त व जिला कलक्टर के निर्देश पर संचालित शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम ने मंगलवार को शहर में छापामार कार्रवाई करते हुए करीब आधा दर्जन प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। टीम ने पुरानी अनाज मंडी में एक प्रतिष्ठान से मसाले का नमूना संकलित किया। इसके बाद टीम ने उदेई मोड क्षेत्र में एक मिष्ठान भंडार के यहां से उनके द्वारा निर्मित मावा मिठाई तथा सालोदा चौराहे क्षेत्र से एक दूध डेयरी के यहां से खुले पनीर के नमूने जांच के लिए जमा कि गए। संकलित नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जाएगा। नमूनों में किसी प्रकार की मिलावट पाए जाने पर पर सम्बन्धित कारोबारी के खिलाफ खाद्य संरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तेजराम मीणा ने बताया कि टीम द्वारा मिलावटियों के खिलाफ शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत कार्यवाही निरंतर जारी है। उन्होंने बताया कि मिलावट के बारे में नागरिक कार्यालय के दूरभाष नंबर 07462-235011 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। खाद्य सुरक्षा टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी पी. सी. जैन, मोहम्मद असलम भरत लाल आदि कार्मिक शामिल थे। टीम द्वारा पुरानी अनाज मंडी में कार्रवाई के दौरान अधिकतर दुकानदार अपनी दुकान बंद कर चले गए।