गंगापुरसिटी। राजस्थान राज्य सेवा परिषद की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को प्रशासन शहरों के संग व गांवों के संग अभियान का बहिष्कार के साथ क्रमिक अनशन किया गया। राजस्थान पटवार संघ अध्यक्ष ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से वर्ष 2018 व जुलाई 2003 में पटवार संघ के साथ किए गए समझौते व सात सूत्री मांग पत्र पर आदेश नहीं किया जाता है तब तक राजस्व कार्यों का बहिष्कार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पटवारी, गिरदाबर, नायब तहसीलदार व तहसीलदार के वेतनमान में सुधार, नायब तहसीलदार के पद को राजपत्रित अधिसूचित करने, इस पद को 100 प्रतिशत पदोन्नति से भरने, कोटा व सवाई माधोपुर के राजस्व कार्मिकों के आंदोलनप अवधि के समय को असाधारण अवकाश को उपार्जित अवकाश में परिवर्तन करने आदि मांगों को लेकर तलावडा नायब तहसीलदार भगवान सहाय मीना, कार्यालय गिरदाबर विष्णु दत्त द्विवेदी, तलावडा ऑफिस कानूनगो भारत भूषण, पटवारी लीलावती अनशन पर रहे।
Related Articles
चोरों की गांव में दस्तक, बूचौलाई में नकदी व जेवर पार
गंगापुरसिटी। शहर के बाद चोर अब गांवोंमें भी सक्रिय हो गए है। इसी का नमूना है कि क्षेत्र के बूचौलाई गांव में बुधवार रात चोरों ने दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर […]
भाविप कुशालगढ़: निशुल्क फिजियोथैरेपी शिविर 8 को
गंगापुरसिटी। भारत विकास परिषद शाखा कुशालगढ़ के तत्वावधान में विश्व फिजियोथैरेपी दिवस के उपलक्ष्य में 8 सितम्बर को निशुल्क शिविर आयोजित होगा। परिषद के विष्णु अग्रवाल ने बताया कि सुबह 10 बजे से दोपहर 3 […]
पौधारोपण: हरियाला राजस्थान के तहत रोपे 50 पौधे, देखभाल की ली जिम्मेदारी
गंगापुर सिटी। मानसून का आगाज होने पर हरियाला राजस्थान के तहत सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। प्रधानाचार्य देवीलाल मीना के निर्देशन में विद्यालय स्टाफ ने फल व फूलों के […]