सवाई माधोपुर. जिला मुख्यालय के नगर परिषद क्षेत्र में पानी भराव, पानी निकासी सहित अन्य समस्याओं के संबंध में नियंत्रण कक्ष को सुचारू रखने के निर्देश दिए गए हैं। नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 9667596611 पर सूचना दी जा सकती है। इसके साथ ही जिला कंट्रोल रूम 07462-220201 तथा पुलिस कंट्रोल रूम 07462-222999 चौबीसों घंटे कार्य कर रहे हैं। जिला कंट्रोल रूम प्रभारी आत्मा उप निदेशक अमरसिंह को उनके मोबाइल नम्बर 9414665411 पर भी बाढ, जलभराव, जन हानि की सूचना दी जा सकती है।
सम्पर्क पोर्टल लंबित/निस्तारित प्रकरणों की मासिक समीक्षात्मक बैठक 5 को
सवाई माधोपुर। राजस्थान सम्पर्क पोर्टल लंबित/निस्तारित प्रकरणों की मासिक समीक्षात्मक बैठक जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में 5 अगस्त को दोपहर साढ़े 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।
जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक 6 अगस्त को
सवाई माधोपुर। जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में 6 अगस्त को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित की जायेगी।
गंगापुर सिटी के 291 और सवाईमाधोपुर के 438 जरूरतमंद परिवारों को सीएम सहायता कोष से एक-एक हजार रूपए सहायता राशि स्वीकृत
सवाई माधोपुर. आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंदों को लॉकडाउन में परेशानी न आए, इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन परिवारों के बैंक खाते में एक-एक हजार रूपये गत माह दूसरी किश्त के रूप में जमा करवाने के निर्देश दिए थे। कुछ अतिरिक्त परिवारों को अब दूसरी किश्त के रूप में एक-एक हजार रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि गंगापुर सिटी ष्शहर के 291 और सवाईमाधोपुर शहर के 438 परिवारों को हाल ही में 1-1 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी गई है। कलेक्टर ने इन परिवारों के बैंक खाते में यह सहायता राशि जमा करवाने के निर्देश सम्बंधित नगरपरिषद आयुक्त को दिये हैं।