“सतरंगी सप्ताह” के तहत् वॉकाथॉन के माध्यम से दिया मतदान दिवस 25 नवम्बर को मतदान करने का संदेश

आओ मिलकर अलख जगाएँ, शत प्रतिशत मतदान कराएँ… के नारों से गुंजायमान हुआ शहर

गंगापुर सिटी. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान दिवस 25 नवंबर, 2023 को मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लोकतंत्र सप्ताह के तहत जिले में सतरंगी सप्ताह मनाया जा रहा है। लोकतंत्र सप्ताह के तीसरे दिन शनिवार को जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया एवं पुलिस अधीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में सतरंगी सप्ताह के अंतर्गत पूरे जोश एवं उत्साह के साथ समावेशी वॉकाथॉन आयोजित किया गया|

वॉकाथॉन को जिला कलक्टर ने कलक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया| वॉकाथान में जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों, कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित शहरवासियों ने बढ़—चढकर भाग लिया| समावेशी वॉकाथॉन के दौरान ...आओ मिलकर अलख जगाएँ, शत प्रतिशत मतदान कराएँ… रिश्ते नाते खूब निभाओ पर पहले मतदान कराओ...  डरने की क्या बात है पुलिस - प्रशासन साथ है… आदि मतदाता जागरूकता के नारों से सम्पूर्ण शहर गुंजायमान हो उठा|

जिला कलक्टर ने वॉकाथॉन को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में मतदान के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए लोकतंत्र सप्ताह के तहत् सतरंगी सप्ताह कार्यक्रम अभियान स्तर पर मनाया जा रहा है| जिसके अंतर्गत जिले में संचालित सुव्‍यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के तीसरे दिन की थीम का रंग आसमानी है और स्लोगन "कर्तव्य पथ पर राष्ट्र हित में" है वहीं गतिविधि वॉकाथान है| उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं से अपील है कि वे 25 नवम्बर को लोकतंत्र के महापर्व मतदान दिवस पर मतदान केंद्र जाएँ और मतदान अवश्य करें| मतदान का समय प्रात: 7 बजे से साँय 6 बजे तक रहेगा|  सभी जिले वासियों से मेरा विनम्र निवेदन है कि सभी विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदाता अपने अपने मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान अवश्य करें|


पुलिस अधीक्षक राजेश यादव ने कहा कि वोट डालना आपका अधिकार तो है ही साथ ही राष्ट्र के प्रति एक कर्तव्य भी है इसीलिए 25 नवम्बर को मतदान अवश्य करें और औरों को भी प्रेरित कर लोक तंत्र के इस पर्व में ज़िम्मेदारी पूर्वक अपना योगदान दें औरों की सहभागिता का भी कारण बने|

जिला परिषद् के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले के शहरी मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए स्वीप वॉकाथॉन कलक्ट्रेट परिसर से शुरू होकर गंगापुर सिटी कोतवाली, मुख्य बाज़ार, चौपड़ बाज़ार, कैलाश टॉकीज, फव्वारा सर्किल, प्राइवेट बस स्टैंड, नगर परिषद्  होते हुए शहर के मुख्य मार्गों से निकाली गई| जहां जिला प्रशासन के अधिकारीगण, कर्मचारीगण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित शहरवासियों ने मतदाता जागरूकता के नारों वाले बैनर एवं तख्तियाँ हाथ में लेकर पूरे जोश और उत्साह के साथ नारे लगाते हुए आमजन को मतदान दिवस 25 नवम्बर पर मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

वॉकाथॉन के दौरान पुलिस उपाधीक्षक बाबूलाल बिश्नोई, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक संजीव कुमार मीना, जिला परिवीक्षा एव समाज कल्याण अधिकारी रिंकी किराड़, विकास अधिकारी अनीता मीना सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, बड़ी संख्या में पुलिस बल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आम मतदाता उपस्थित रहे|