UP News: उत्तरप्रदेश के इटावा में वैशाली एक्सप्रेस में लगी आग: 19 यात्री जख्मी; 12 घंटे में दूसरी घटना

आग की घटना के बाद ट्रेन में भगदड़ मच गई। आग वाली बोगी से ट्रेन की अन्य बोगियों व इंजन को अलग कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश के इटावा के नजदीक बुधवार देर रात वैशाली एक्सप्रेस के एक कोच में आग लग गई। हादसे में 19 यात्री घायल होने की खबर है। कई यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर जान बचाई। ट्रेन सुबह दिल्ली से सहरसा के लिए रवाना हुई थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग वैशाली एक्सप्रेसकी S-6 बोगी में लगी। रात करीब 2.30 बजे फ्रेंड्स कॉलोनी के रेलवे फाटक के पास यात्रियों ने धुंआ उठते देखा। कोच में अफरा-तफरी मच गई।

उस समय ट्रेन की स्पीड करीब 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रही होगी। लोगों ने टीटीई और ट्रेन के चालक को सूचना दी। इसके बाद ट्रेन को प्लेटफॉर्म के पहले ही आउटर पर रोक दिया गया।

11 यात्रियों की हालत गंभीर
प्रशासन ने 11 लोगों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। वहीं, 8 का इटावा के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। दिल्ली से कानपुर जाते समय इटावा में 12554 वैशाली ट्रेन की S-6 कोच के बाथरुम में आग लग गई।

मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। एक घंटे से अधिक समय तक ट्रेन को रोकने के बाद उसको रवाना कर दिया गया। हादसा थाना फ्रेंड्स कालोनी क्षेत्र के मैनपुरी फाटक के आउटर पर हुआ।

अब पढ़िए यात्रियों ने घटना के बारे में क्या बताया…

राहुल ने बताया कि मैं दिल्ली से लखनऊ जा रहा था। पता नहीं अचानक कैसे आग लग गई। पूरा डिब्बा आग की चपेट में आ गया। मेरे साथ 10 लोग थे। मैं एग्जाम देने जा रहा था। कुछ गैस सी निकली, इसके बाद पूरा धुआं-धुआं सा हो गया। उसके बाद आरपीएफ हमें निकालकर एंबुलेंस से हमें अस्पताल लेकर आई। आग बुझा दी गई है।

रामनाथ ने बताया कि तार के शॉर्ट होने से तेज चिंगारी के साथ आग लगी। इसके बाद भगदड़ शुरू हो गई। हम नई दिल्ली से हाजीपुर जा रहे थे। बेटी की शादी के लिए रिश्ता देखना था। छठ भी मनाना था। मेरे पास 22 हजार नकद थी, वो जल गया। कोई कपड़ा भी नहीं बचा। सभी सामान जल गया। कोई सामान नहीं बचा। घायल बहुत लोग हुए हैं। एंबुलेंस हमें अस्पताल लेकर आई है।

सरिता ने बताया कि मैं दिल्ली से समस्तीपुर जा रही थी। इसी दौरान ट्रेन में आग लग गई। अफरा-तफरी मच गई। धुआं से इतनी घुटन होने लगी की हम लोग सांस नहीं ले पा रहे थे। मैं बेहाश हो गई। शायद 2 डिब्बों में आग लगी थी। मेरा सारा सामान जल गया। कुछ भी नहीं बचा। मेरे साथ कोई जेंट्स नहीं था, बस किसी तरह जान बच गई।

कल इटावा में ही दरभंगा एक्सप्रेस में लगी थी आग

इटावा में बुधवार को नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस (02570) में आग लग गई थी। ट्रेन का S-1 कोच पूरी तरह जल गया था। चलती ट्रेन में धुआं उठता देख यात्रियों में भगदड़ मच गई। उन्होंने कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे में 8 यात्री घायल हुए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हादसा सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास शाम 6 बजे हुआ था। बताया जा रहा है कि उस समय ट्रेन की स्पीड 20 से 30 किमी प्रतिघंटा के बीच थी। छठ पर्व के कारण बोगी में क्षमता से दोगुने यात्री सवार थे। हादसे के बाद कानपुर-दिल्ली रेल मार्ग पर ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन बंद कर दी गई थी। 16 ट्रेनें प्रभावित हुई थीं।

मिनटों में पूरी ट्रेन खाली
इस ट्रेन से बड़ी संख्या में लोग छठ पूजा के लिए बिहार जा रहे थे। ट्रेन के S-1 कोच में धुआं उठता देख यात्रियों में अफरातफरी मच गई। ट्रेन के धीमा होते ही यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। कुछ ही मिनटों में पूरी ट्रेन खाली हो गई। आग S-1 बोगी के पास वाले कोच तक भी पहुंच गई।