ग्राम पंचायत नौगांव में (म्हारी योजना म्हारो अधिकार) विधिक सेवा शिविर का आयोजन

सवाई माधोपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में संचालित पेन इण्डिया अवेयरनेस अभियान के तहत गंगापुरसिटी की ग्राम पंचायत नौगांव में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता गुप्ता की अध्यक्षता में विधिक सेवा शिविर (म्हारी योजना म्हारो अधिकार) का आयोजन हुआ। विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता गुप्ता ने शिविर में उपस्थित आमजन, महिलाओं एवं दिव्यांगजन को पैन इंडिया अवेयरनेस एवं आउटरीच अभियान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के पात्र व्यक्तियों को चिन्हिकरण कर विधिक सेवा शिविर के दौरान उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है। साथ ही बताया कि विधिक सेवा शिविर (म्हारी योजना म्हारो अधिकार) का आयोजन जिले की चयनित ग्राम पंचायतों पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दो चरणों में किया जा रहा है।।

READ MORE: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं सचिव ने किया उप कारागृह का निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

प्रथम चरण में 25 अक्टूबर से 2 नवंबर तक एवं द्वितीय चरण में 8 नवंबर से 14 नवंबर तक विधिक सेवा शिविर का आयोजन तालुकाओं की चयनित ग्राम पंचायतों पर किया जाएगा। प्राधिकरण सचिव श्वेता गुप्ता ने बताया कि विधिक सेवा शिविर के दौरान 21 जन आधार कार्ड, 5 चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, 1 सरस डेयरी छावा गंगापुर सिटी, 2 जेवीवीएनएल, 3 आयुर्वेद विभाग, 2 सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग, 1 जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिक विभाग, 3 कृषि विभाग, 2 महिला एवं बाल विकास विभाग, 109 शिक्षा विभाग, 4 पशुपालन विभाग, 2 सैनिक कल्याण विभाग, 14 खाता विभाजन, 71 नामान्तकरण, 48 खाता शुद्धिकरण, 2 वरिष्ठ नागरिक पास परिवहन विभाग, 6 ग्राम सेवा सहकारी समिति विभागों के तहत आमजन को लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन, विकास अधिकारी आमीर अली, पैनल अधिवक्ता संतोष वर्मा, पैरालीगल वॉलेन्टियर्स भूपेन्द्र सिंह हंस, ज्योति शर्मा, मीनाक्षी उर्फ मधु टेलर सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।