Gram Panchayat Election: विधायक रामकेश मीना ने किया कांग्रेस प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन

गंगापुरसिटी।Gram Panchayat Election: विधायक रामकेश मीना व कांग्रेसजनों ने शनिवार को पंचायतीराज चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालयों का फीता काट कर उद्घाटन किया। विधायक मीना ने पंचायत समिति के वार्ड 5 के जैतपुर, मुराडा, टटवाडा, बाढ टटवाडा, वार्ड 4 के तलावडा, कोटडी, कडी झोपडी, गांवडी, वार्ड 6 के नारायणपुर, हीरापुर, बाढ रामसर, वार्ड 3 के मच्छीपुरा, मीनापाडा, अमरगढ़ चौकी, वार्ड 8 के कांकर रेली, बिदरख्या, बाढ़कलां में कांगे्रस प्रत्याशी शान्तिदेवी, पारादेवी, रूपचन्द मेडिय़ा, श्रीमती कैलाश पति, रामस्वरूप माली एवं जिला परिषद सदस्य के वार्ड 21 से हरिकिशन मीना व वार्ड 25 से राजबाई माली के चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक मीना ने ग्रामीण क्षेत्र में विकास को गति देने के लिए कांगे्रस के पक्ष में मतदान करने को कहीा। साथ ही बताया कि मुख्यमंत्री की ओर से विधानसभा क्षेत्र में विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। मुख्यमंत्री का क्षेत्र के प्रति असीम स्नेह है। उन्होंने पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्य पद के 26 अगस्त को होने वाले चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की ताकि जिला प्रमुख और प्रधान कांग्रेस के निर्वाचित हो। किसान आंदोलन की चर्चा करते हुए कहा कि केन्द्र की सरकार हठधर्मिता अपना कर किसानों की आवाज को नहीं सुन रही है। इस मौके ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देहात अध्यक्ष मुकेश शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कैलाशचन्द मीना, कैलाश माली, प्रहलाद गुर्जर, मुरारी सैनी, लहरी नट, पूर्व सरपंच हिम्मतसिंह, रंगलाल मीना, रामजीलाल बैरवा मिस्त्री, हरकेश बैरवा, पूर्व सरपंच कमल मीना, इलियास खान, मंगू चौधरी, रूपचन्द माली, पुष्पेन्द्र बैरवा, दीपचन्द जांगिड़ सहित पंचायत समिति व जिला परिषद प्रत्याशी मौजूद थे।