मंगल विहार में शामिल होने के लिए सैकड़ों जैन बंधु पहुंचेंगे श्री महावीर जी

गंगापुर सिटी। वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव में सानिध्य प्रदान करने के लिए दिगंबर जैन साध्वी 105 आर्यिका सृष्टि भूषण माताजी ससंघ का श्री महावीर जी से गंगापुर सिटी के लिए 1 दिसंबर को अपराह्न 3 बजे गंगापुर सिटी की ओर बड़े धूमधाम के साथ मंगल पद विहार शुरू होगा।
सकल दिगंबर जैन समाज गंगापुर सिटी के अध्यक्ष सुभाष जैन पांड्या एवं महामंत्री नरेंद्र गंगवाल ने बताया कि साध्वी संघ के मंगल विहार शामिल होने के लिए आहार विहार समिति के प्रभारी डॉ. मनोज जैन के नेतृत्व में समिति के सदस्य एवं सैकड़ों की संख्या में जैन धर्मावलंबी श्री महावीर जी के लिए जाएंगे।
महोत्सव के मीडिया प्रभारी नरेंद्र जैन नृपत्या ने बताया कि साध्वी संघ का रात्रि प्रवास श्री महावीर जी से 6 किलोमीटर दूर धूनी की बगीची में होगा। 2 दिसंबर को पीलोदा गांव में आहार चर्या के उपरांत पुन: रात्रि विश्राम छोटी उदेई गांव में होगा। 3 दिसंबर को सुबह साध्वी संघ के गंगापुर पहुंचने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि दिगंबर जैन साधु साध्वी सड़क मार्ग द्वारा पैदल चलते हुए एक गांव से दूसरे गांव की ओर मंगल पद विहार करते हैं। इस दौरान जैन समाज की महिलाएं और पुरुष भी उनके विहार में सहयोगी बन साथ-साथ चलकर धर्म लाभ उठाते हैं।