राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता: 2 दिसम्बर को गंगापुर में होगा आगाज

14 वर्षीय छात्र-छात्रा लेंगी हिस्सा
गंगापुर सिटी।
राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आगाज २ दिसम्बर को गंगापुर सिटी में होगा। इस प्रतियोगिता में 14 वर्षीय छात्र-छात्रा हिस्सा लेंगी।
प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मुरारी लाल जांगिड़ की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सभी अधिकारियों ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए दिशा-निर्देश प्रदान किए।
65वीं राज्य स्तरीय 14 वर्षीय छात्र-छात्रा खो-खो प्रतियोगिता 2 दिसम्बर से 6 दिसम्बर तक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नं. 3 गंगापुर सिटी में आयोजित की जा रही है।
इस प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मुरारी लाल जांगिड़ को प्रभारी बनाया गया है। वहीं अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेश कुमार मीना को शहरी नोडल तथा प्रधानाचार्य देवीलाल मीना को सह प्रभारी बनाया गया है।
इस प्रतियोगिता में सम्पूर्ण राज्य की सभी जिलों की लगभग छात्र वर्ग एवं छात्रा वर्ग की 33-33 टीमें भाग ले रही हैं। इस प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए सवाई माधोपुर शिक्षा विभाग, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गंगापुर सिटी, एवं स्थानीय प्रशासन उपखण्ड अधिकारी अनिल चौधरी द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है। नगर परिषद् द्वारा खेल मैदानों की साफ -सफाई एवं अन्य कई व्यवस्थाओं में पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है। प्रतियोगिता के दौरान पेयजल की सम्पूण्र व्यवस्था भी नगर परिषद् की ओर से की जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी दलों का आवास गंगापुर सिटी के राजकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में खिलाड़ी छात्र-छात्राओं का आवास निर्धारित किया गया है।
भामाशाह के सहयोग से प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को उचित सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। बालक वर्ग की प्रतियोगिता रा.उ.मा. विद्यलय के खेल मैदान पर एवं बालिका वर्ग की प्रतियोगिता रा. उ. प्राथमिक विद्यालय नं. 3 नसिया कॉलोनी में आयोजित की जाएगी।
प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 2 दिसम्बर को सुबह 10 बजे रा.उ. प्रा. विद्यालय नं. 3 के खेल प्रंगण में किया जाएगा ।
समारोह के मुख्य अतिथि विधायक एवं मुख्यमंत्री सलाहकार रामकेश मीना होंगे। अध्यक्षता संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग भरतपुर करेंगे। विशिष्ट अतिथि नवरत्न कोली अतिरिक्तजिला कलक्टर गंगापुर सिटी, सुरेश कुमार खींची अतिरिक्तपुलिस अधीक्षक, अनिल कुमार चौधरी उपखण्ड अधिकारी, श्रीमती मिथलेश शर्मा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी नाथूलाल खटीक, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मुरारी लाल जांगिड़, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेश कुमार मीना व रामप्रसाद बैरवा, श्रीमती एस. बी. केलम निदेशक केलम इंस्टीट्यूट, डॉ. सीपी गुप्ता, निदेशक सीपी हॉस्पिटल, डॉक्टर महेंद्र कुमार मीना निदेशक रिया हॉस्पिटल, डॉ. एस. के. खान निदेशक एस. के, हॉस्पिटल, अध्यक्ष ट्रक यूनियन मानसिंह मीना होंगे।

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए देखें…WEBSITE LINK: http://badhtikalam.com/