गोग्रास रथ का हुआ शुभारम्भ: गौसेवा से बढ़कर दुनिया में कोई सेवा कार्य नहीं

गंगापुर सिटी। मानव सेवा संस्थान द्वारा गोग्रास रथ (गोम्बुलेंस) का लोकार्पण समारोह विजय पैलेस में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर रहे। अध्यक्षता श्यारौली धाम के महंत हेमराज ने की। नगर परिषद् सभापति शिवरतन अग्रवाल एवं पूर्व सभापति हरिप्रसाद बौहरा विशिष्ट अतिथि रहे।
सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने भगवान राधा-कृष्ण की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम् गायन के साथ की।
भारतीय परंपरा के अनुसार मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुशील दीक्षित व कार्यक्रम संयोजक नरदेव गुप्ता ने सभी अतिथियों को माला-दुपट्टा-साफा पहनाकर एवं मोमेंटो भेंटकर स्वागत-सम्मान किया।

सुशील दीक्षित ने अध्यक्षीय स्वागत भाषण में अतिथियों का सत्कार करते हुए संस्थान के द्वारा अब तक किए गए कार्यों तथा भविष्य की योजनाओं के बारे में अवगत कराया।
मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने कहा कि सनातन संस्कृति में गाय के महत्व को देखते हुए आज के परिपेक्ष में गौमाता के लिए गौग्रास रथ (गौम्बुलेंस) बनाया, निश्चित रूप से यह सभी को गौ सेवा के लिए प्रेरित करेगा।
धार्मिक व सामाजिक सरोकारों की वजह से गंगापुर की पहचान छोटी काशी के रुप में होती है। पूर्व में भी संस्था ने आमजन के लिए पुष्पक विमान जैसे प्रकल्प चला रखे हैं, जिसका गंगापुर की जनता को सीधा-सीधा लाभ पहुंच रहा है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्यारोली धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत हेमराज ने कहा कि गौसेवा से बढ़कर दुनिया में कोई सेवा नहीं है। गाय में सनातनी मान्यता अनुसार कोटि-कोटि देवताओं का वास पाया गया है, इसलिए गौ माता को पूजनीय माना गया है। कलयुग में गौ सेवा ईश्वरीय कार्य के बराबर है। महन्त ने कई उदाहरण देकर अपनी बात को रखा और कहा कि हमारे ट्रस्ट द्वारा भी कई गौशालाओं का निर्माण किया जा चुका है और भविष्य में भी और गौशालाओं का निर्माण करना है। मानव सेवा संस्थान द्वारा की गई इस अनूठी पहल की जितनी भी सराहना की जाए उतनी कम है। महंत ने संस्था के कार्यक्रम को देखकर मंच से ही 21 हजार रुपए गौ सेवा हेतु देने की घोषणा की।
विशिष्ट अतिथि शिवरतन अग्रवाल ने कहा कि संस्था ने कोरोना काल में भी बहुत ही सराहनीय कार्य किए हैं। मानव सेवा संस्थान द्वारा गोग्रास रथ (गौम्बूलेंस) का शुभारंभ सहारनीय पहल है। इस एंबुलेस सेवा के शुरू होने के बाद गाय बिना किसी देरी के वेटेनरी हॉस्पिटल भेजी जा सकेंगी। हमारे द्वारा जो भी सहयोग संस्था को दिया जाना है, उसमें हम नगर परिषद् की ओर से तथा व्यक्तिगत रूप से कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे।

मंचासीन पूर्व सभापति हरिप्रसाद बोहरा ने संस्था द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की। संस्थान को 11 हजार रुपए की आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की। संस्कृत के कई श्लोक के माध्यम से गाय के महत्व को समझाया।
सभी अतिथियों ने भरोसा दिलाया कि संस्थान को जब भी उनकी आवश्यकता होगी वे सदैव मदद के लिए तैयार रहेंगे। इस अवसर पर अनेक भामाशाहों ने आर्थिक सहयोग की घोषणा की।
कार्यक्रम में गोग्रास रथ के भामाशाहों, सामाजिक संस्थाओं, पत्रकारों, पार्षद व गणमान्य नागरिकों का स्वागत सम्मान किया गया।
कार्यक्रम संयोजक नरदेव गुप्ता ने गौग्रास के महत्व को समझाते हुए सभी का आभार व्यक्त किया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
मंच संचालन राजेंद्र कुसुम व संस्थान सदस्य संतोष बंसल ने किया।

गौग्रास रथ का यह रहेगा कार्य
गोग्रास रथ (गोम्बुलेंस) का मुख्य कार्य दुर्घटनाग्रस्त गायों का इलाज करेगा। असहाय व बीमार गायों को नगरपरिषद द्वारा इंगित स्थान कांजी हाउस अथवा गौशालाओं में पहुंचाने का कार्य करेगा।
साथ ही शहर की थोक सब्जी मंडी, रिटेल सब्जी मंडी, मैरिज हॉल, मंदिरों से भोजन व अनाज एकत्रित कर गोवंश व गौशालाओं तक पहुंचाने का कार्य करेगा। यह वृक्षारोपण, पौधे वितरण, भोजन वितरण, सरकारी संदेश को पहुंचाने में सभी संस्थाओं का सहयोग करेगा।

कार्यक्रम में पूर्व सभापति संगीता बोहरा, पूर्व चेयरमैन गीतादेवी नरूका, पूर्व उपसभापति दीपक सिंघल, संस्थान उपाध्यक्ष प्रमोद मोदी, सचिव संजय ठीकरिया, कोषाध्यक्ष सुनील मित्तल, सह सचिव नितेश मोदी, संरक्षक विजय गोयल, दीपक सिंह नरूका, डॉ. महेन्द्र मीना, ओमप्रकाश गुप्ता धर्मकांटा, रामचरण कटारिया, महेंद्र दीक्षित, विमल गुप्ता, देवेश पितलिया, विनित खण्डेलवाल, अनु बैग, जीतू सर्राफ, दिनेश करणपुर, शिवचरण बीओबी, सतीश मधुवन, हनुमान नारौली, दीवानचंद खंडूजा, हेमंत शर्मा, डॉ मनोज जैन, कुसुमलता, राजेंद्र दुसाद, कृष्ण कुमार गोयल, मनीष सागवान, ओमी कटारिया, गिरधारी धौलेटा, धनसिंह गुर्जर, गिरधारी अग्रवाल, संतोष अग्रवाल सीए, रामअवतार गुप्ता सीए, दर्शन सिंह गुर्जर के साथ शहर के गणमान्य नागरिक, भामाशाह, पार्षदगण एवं शहर की अनेक सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि के साथ सैकड़ों लोग मौजूद थे।