गंगापुर नगर को नई पहचान दिलाएगा ‘कुशालगढ़ के श्याम’ का मंदिर

विधायक रामकेश मीना ने भव्य समारोह में किया शिलान्यास
गंगापुर सिटी।
कुशालगढ़ के नाम से जाने जाने वाले गंगापुर नगर को अब ‘कुशालगढ़ के श्याम ‘ बाबा का मंदिर एक नई पहचान दिलाएगा। साथ ही गंगापुर नगरी पूरे क्षेत्र के लोगों मे धार्मिक नगरी के रूप में स्थापित की जाएगी। यह कहना था मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीना का। विधायक द्वारा परमपूज्य संत प्रमोद गिरी महाराज एवं अन्य साधु संतों के सानिध्य में भव्य समारोह में ‘कुशालगढ़ के श्याम’ मंदिर का शिलान्यास किया गया।

विधायक रामकेश मीना ने कहा कि खाटू वाले बाबा श्याम के प्रति प्रत्येक धर्म एवं समाज के लोगों में गहरी आस्था है। इस मंदिर का निर्माण भी सभी समाज एवं धर्म के लोगों के लिए सर्व धर्म समभाव की भावना से किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस मंदिर निर्माण के लिए उनसे जो कुछ भी बन सकेगा वो सब उनके द्वारा पूरे तन-मन-धन के साथ किया जाएगा। उन्होंने शहर के प्रत्येक धर्म प्रेमी से मंदिर के निर्माण में सहयोग कर बाबा श्याम के मंदिर को और भी भव्य बनाने का आह्वान किया। जिस जोश एवं जुनून के साथ समस्त श्याम प्रेमी इस मंदिर को भव्य बनाने में जुटे हुए हैं, शीघ्र ही यह स्थान पूरे क्षेत्र में एक धार्मिक एवं पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा। साथ ही इस बहुप्रतीक्षित कुशाल लेक प्रोजेक्ट की भव्यता में भी चार चांद लग जाएंगे।
विधायक ने समारोह में उपस्थित सभी समाज के प्रमुख एवं अन्य सामाजिक संगठनों से आए प्रतिनिधियों का एवं नगर परिषद के पार्षदों का माला एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया। साथ ही नगर परिषद के सभापति शिवरतन अग्रवाल, पूर्व सभापति हरिप्रसाद बोहरा, गीता देवी नरूका का भी माला एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत सम्मान किया।

मंच पर विराजमान प्रमोद गिरी महाराज एवं अन्य साधु संतों सहित एसडीएम अनिल कुमार चौधरी, एडीएम नवरत्न कोली का भी विधायक द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया। विधायक द्वारा समाज के सभी प्रमुख प्रतिनिधियों से मंदिर निर्माण में सहयोग करने का आह्वान करने पर सभी समाज के लोगों एवं प्रतिनिधियों ने जोश के साथ आगे आकर दान देने की घोषणा की।
श्री श्याम मंदिर कमेटी के प्रचार संयोजक मनीष सागवान ने बताया कि मंदिर निर्माण की घोषणा के बाद पूरे शहर ही नहीं अपितु आसपास के पूरे क्षेत्र के श्याम प्रेमियों में हर्ष एवं उल्लास की लहर है। सभी श्याम प्रेमी इस मंदिर के निर्माण के लिए तन-मन-धन से जुटे हुए हैं। विगत 15 दिनों से श्याम प्रेमियों द्वारा प्रस्तावित बाबा श्याम के मंदिर पर लगातार भजन-कीर्तन एवं भूमि शुद्धिकरण का कार्यक्रम चला।
श्री श्याम मंदिर कमिटी से जुड़े नंदकिशोर धौलेटा ने बताया कि इस मंदिर के निर्माण के लिए घर-घर जाकर लोगों से राम मंदिर की तर्ज पर एक-एक रुपया एकत्रित करके लोगों की भावनाओं को जोडऩे का कार्य करेंगे। जब यह मंदिर बनकर तैयार होगा तो लाखों लोगों की आस्था इस मंदिर के साथ जुड़ी रहेगी।
श्री श्याम मंदिर कमेटी के सदस्य राजेंद्र दुसाद ने बताया कि शिलान्यास कार्यक्रम सुबह पूजन से शुरु हुआ। जिसमें पंडित अशोक शर्मा के द्वारा हवन-पूजन इत्यादि संपन्न करवाया गया। उसके बाद विधायक रामकेश मीना द्वारा प्रमोद गिरी महाराज के सानिध्य में नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल, गिरधारी ठेकेदार, सीएल सैनी, कृष्ण कुमार गोयल, हेमंत सिंघल, वीरेंद्र टोडा, मुकेश देहात, चंद्रभान स्वास्तिक, अशोक बंसल, संजय ठिकरिया, सुरेश खूंटला, कमलेश बूरा, राजू मोदी, प्रमोद मोदी, मदन मंडी, पंकज लोहा, रवि पुजारी, अमर विजयवर्गीय, अतुल मधुवन, अरुण मेडिकल, डॉ. नीलमणी, राजेन्द्र मुन्ना, बंटी सलेमपुर, सन्तोष महन्त आदि की मौजूदगी में शिलान्यास का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके साथ ही पूरा गंगापुर नगर बाबा श्याम के जय जयकारों से गूंज उठा।
कार्यक्रम में श्यारोली के महंत हेमराज ने भी पधारकर सभी श्याम प्रेमियो को भैरवधाम श्यारोली की और से शुभकामनाएं दी एवं भैंरो बाबा से कामना कर मंदिर को भव्य एवं सुंदर बनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। संयोजक भगवान बैराड़ा, मदन मोहन गोठरा, नरोत्तम, लक्ष्मीनारायण प्रोपर्टी ने बताया कि खाटू श्याम की इस महाप्रसादी में करीब 7 हजार लोगों ने हिस्सा लिया। बाबा श्याम को भोग लगाकर, ब्राह्मणों एवं बालिकाओं को भोजन कराकर भंडारे की शुरुआत की गई, जो कि शाम 5 बजे तक चलती रही।
कार्यक्रम में भोजन प्रसादी के वितरण की व्यवस्था श्री श्याम सखा मंडल के साथ अन्य श्याम प्रेमी संगठनों द्वारा की गई।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने भी पहुंचकर बाबा श्याम का आशीर्वाद लिया एवं सभी श्याम प्रेमियों को भव्य मंदिर निर्माण की शुभकामनाएं प्रदान की।