गैंगरेप पीडि़ता को न्याय दिलाने की गुहार

बामनवास। राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर उपशाखा बामनवास के पदाधिकारियों ने शनिवार को राष्ट्रपति के नाम उपजिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर यूपी के हाथरस में गत दिनों हुई घटना की निंदा करते हुए गैंगरेप के आरोपितों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है।
संगठन की ओर से दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि जिस तरह बलात्कार करने के बाद आरोपितों द्वारा पीडि़ता की नृशंस हत्या कर दी गई, वह समाज के लिए अभिशाप से कम नहीं हैं। सरकार को चाहिए कि ऐसे आरोपितों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा सुनाई जानी चाहिए, जिससे इस तरह के अपराधों पर अंकुश लग सके।