कोरोना जागरूकता अभियान: शिक्षक संगठन निभाएगा सक्रिय भागीदारी, एसडीएम ने किया बैनर का विमोचन

बामनवास। प्रदेश में राज्य सरकार की ओर से शुरू किए गए कोरोना जन जागरुकता आंदोलन में राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाएगा। इसके लिए संगठन की ओर से कोरोना जागरुकता से संबंधित बैनर पोस्टर बनवाए गए हैं।
उपखंड अधिकारी कार्यालय में शनिवार को एसडीएम बद्रीनारायण मीना ने संबंधित बैनर का विमोचन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षकों ने शुरू से ही कोरोना महामारी के दौरान लोगों को जागरुक करने सहित हरसंभव मदद का ऐतिहासिक कार्य किया है। लेकिन हमें अभी भी लोगों को सचेत करने की आवश्यकता है। अभियान के तहत शिक्षक संगठन अपनी सार्थक भूमिका निभाएंगे।
राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर उपशाखा बामनवास के अध्यक्ष कुंजीलाल मीना ने बताया कि संगठन की ओर से प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कोरोना जागरुकता कार्यक्रम में सक्रिय योगदान दिया जाएगा। गांवों में बैनर पोस्टर के अलावा घर-घर जाकर लोगों को संक्रमण के प्रति लापरवाही न बरतने के प्रति जागरुक किया जाएगा। वहीं घर- घर मास्क वितरित कर उनको बाहर निकलते समय सदैव मास्क के उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। बैनर विमोचन के अवसर पर शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष कुंजीलाल मीना, सभाध्यक्ष उदयसिंह मीना, महामंत्री बाबूलाल जाटव एवं लक्ष्मीचंद मीना सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।