17 साल पहले अकाल राहत कार्यो का कुशल संचालन किया, अब नये औद्योगिक क्षेत्र विकसित कर युवाओं को रोजगार दिलायेंगे मीणा

सवाईमाधोपुर। 17 साल पहले अकाल राहत कार्यो का कुशल संचालन कर जिले के किसानों और श्रमिकों को राहत देने वाले जिला प्रभारी मंत्री परसादीलाल मीणा ने अब जिले के औद्योगिक विकास और पानी के बिन्दुओं पर फोकस कर जिले में रोजगार संवर्धन, किसानों की आय बढाने का संकल्प व्यक्त किया है।
शनिवार को इन्द्रा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में खण्डार और गंगापुर सिटी विधायकों ने 2003 के अकाल में परसादीलाल मीणा द्वारा अपने प्रभार वाले जिले सवाईमाधोपुर में राहत कार्यो और रोजगार संवर्धन के क्षेत्र में अर्जित सफलता की प्रशंषा करते हुये अब भी जिले  के विकास को नये आयाम देने की आशा व्यक्त की । इस पर प्रभारी मंत्री ने बताया कि ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट को जल्द शुरू करने के लिये राज्य सरकार केन्द्र सरकार से लगातार निवेदन कर रही है। इससे सवाईमाधोपुर समेत सम्पूर्ण पूर्वी राजस्थान के किसानों की आर्थिक स्थिति में क्रातिकारी परिवर्तन  होगा। वे खुद इस विषय पर निरन्तर मॉनिटरिंग करते रहेंगे।
प्रभारी मंत्री ने गंगापुर सिटी के औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार का कार्य जल्द पूर्ण करने, जिले में 5 नये औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने, दुब्बी बिदरखा औद्योगिक क्षेत्र को जल्द ही संचालित करवाने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री रोजगार योजना, मुख्यमंत्री लघु रोजगार योजना और रिप्स की जानकारी देते हुये प्रभारी मंत्री ने बताया कि 25 लाख रूपये से लेकर 10 करोड रूपये तक का ऋण 5 से लेकर 8 प्रतिशत सब्सिडी के साथ दिया जा रहा है। औद्योगिक इकाई लगाने के 3 साल तक किसी कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं है, स्थानीय युवाओं को रोजगार देने पर स्टाम्प, विद्युत समेत कई करों में शत प्रतिशत की छूट दी गई है।
उन्होंने जिला अस्पताल में जल्द ही कोरोना जॉंच केन्द्र शुरू करने, मेडिकल कॉलेज का कार्य जल्द शुरू करने के लिये राज्य सरकार द्वारा केन्द्र सरकार के साथ लगातार सम्पर्क में रहने की बात कही।
प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया और एसपी सुधीर चौधरी के परफोर्मेंस की प्रशंषा करते हुये कहा कि जिला और ब्लॉक लेवल के अधिकारियों के साथ जल्द ही उपखण्ड स्तर पर सुनवाई करूॅंगा।