गार्गी, बालिका प्रोत्साहन एवं Indira Priyadarshini award प्रमाण पत्र वितरण 16 को

जिला स्तरीय कार्यक्रम महत्मा गांधी राउमावि साहूनगर में होगा आयोजित
SAWAI MADHOPUR NEWS।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की ओर से आयोजित कक्षा 10, प्रवेशिका, कक्षा 12 एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 2020 में 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को Gargi पुरस्कार, बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार एवं Indira Priyadarshini award इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार वितरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साहूनगर में 16 फरवरी को सुबह 11 बजे से होगा। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने बताया कि गार्गी पुरस्कार, बालिका प्रोत्साहन योजना एवं इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार की राशि बालिकाओं के बैंक खाते में सीधे ही हस्तांतरित की जाएगी। समस्त प्रकार के प्रमाण पत्रों का वितरण कार्यक्रम में किया जाएगा। वर्ष 2020 में गार्गी पुरस्कार की प्रथम किस्त का भुगतान किया गया था, उन बालिकाओं को द्वितीय किस्त के भुगतान हेतु आवेदन करना होगा, जिसके लिए पोर्टल शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा। द्वितीय किस्त की पात्र बालिकाओं को उक्त कार्यक्रम में भाग नहीं लेना है। अन्य निर्देशों की जानकारी के लिए बालिका शिक्षा फाउंडेशन जयपुर की बेबसाइट पर अद्यतन रहे।

NEWS MORE: Sampark Portal पर दर्ज प्रकरणों का समय पर निस्तारण करेंः कलेक्टर


Nsp portal
पर अल्पसंख्यक पूर्व मैट्रिक छात्रवृति कक्षा 1 से 10 के आवेदनों की सूची प्रमाणित कर भिजवाये संस्था प्रधान
SAWAI MADHOPUR NEWS
अल्पसंख्यक मामलात मंत्रालय एवं निदेशालय माध्यमिक शिक्षा द्वारा जारी निर्देशानुसार कक्षा 1 से 10 तक के अल्पसंख्यक पूर्व मैट्रिक छात्रवृति आवेदन पत्रों को विद्यालय से प्राप्त प्रमाणित सूची के आधार पर डीएनओ स्तर पर 20 फरवरी तक सत्यापन करना है।
जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय (माध्यमिक) ने जिले के समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों व मदरसों के संस्था प्रधानों को निर्देशित किया है कि एनएसपी पोर्टल पर उनकेे विद्यालय के वेरिफाई आवेदनों की सूची प्रमाणित कर 18 फरवरी तक आवश्यक रूप से कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक सवाई माधोपुर को भिजवाना सुनिश्चित करें। वेरिफाई आवेदनों की प्रमाणित सूची नहीं भिजवाये जाने की स्थिति में कोई छात्र छात्रवृति से वंचित रह जाजा है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी संस्था प्रधान की होगी।

NEWS MORE: Covid-19 Guide line: बिना सूचना शादी-समारोह आयोजित करने एवं निर्धारित संख्या से अधिक मेहमान बुलाने पर होगी कार्रवाई

अतिथि प्रवक्ता के लिये आवेदन 17 फरवरी को
SAWAI MADHOPUR NEWS
राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय सवाई माधोपुर में अंग्रेजी विषय के अतिथि प्रवक्ता की आवश्यकता है।
राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय सवाई माधोपुर के प्रधानाचार्य ने बताया कि अभ्यर्थी का प्रथम/द्वितीय श्रेणी एम.ए. उŸाीर्ण होना अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी मूल दस्तावेज लेकर 17 फरवरी को सुबह 11 बजे संस्था कार्यालय में उपस्थित होवे। अतिथी प्रवक्ता को 250 रूपये प्रति कालांश की दर से मानदेय देय होगा।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US