प्रशासन गांव के संग अभियान बना वरदान

बिच्छीदोना की कल्ली को मिलेगी छप्पर पोश से निजात
सवाई माधोपुर।
प्रशासन गांवो के संग अभियान बिच्छीदोना की बेवा कल्ली के लिए वरदान साबित हुआ। शिविर में उन्होंने छप्पर पोश होने एवं घर की छत नहीं होने की व्यथा शिविर प्रभारी को बताई तो शिविर प्रभारी ने मौके पर ही व्यक्तिगत लाभ योजना में टीनशेड की फाइल तैयार करवाकर स्वीकृति के लिए जिला कलेक्टर को भिजवाई। टीनशेड स्वीकृत होने पर बेवा कल्ली को छप्परपोश से निजात मिलेगी तथा उसके मकान पर टीनशेड लग सकेगा। शिविर प्रभारी ने बताया कि गांव की कल्ली ने शिविर में बताया कि कई वर्षो से छप्पर पोश मकान मे रहती है, बरसात के मौसम मे छप्पर पोश से पानी टपकता है। उसने अपनी पीडा शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी महोदय मलारना डूंगर योगेश कुमार डागुर को सुनाई तो शिविर प्रभारी महोदय ने प्रार्थीया की समस्या सुनकर तत्काल कार्यवाही करते हुए व्यक्तिगत लाभ के आदेश प्रदान किये। मौके पर उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियो ने प्रार्थीया की टीनशेड हेतु फाईल तैयार कर जिला कलेक्टर महोदय सवाई माधोपुर को स्वीकृत हेतु भिजवाई गई।कल्ली ने टीनशेड की फाइल तैयार होने पर प्रशासन गांव के संग अभियान एवं मुख्यमंत्री की लोगों की भलाई की सोच के लिए धन्यवाद दिया।

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए देखें…WEBSITE LINK: http://badhtikalam.com/